January 4, 2025
Vdya Balan

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): विद्या बालन एक ऐसी अभिनेत्री जिसके फिल्म में होने भर से फिल्म हिट होने की और आगे बढ़ जाती है। विद्या बालन ने अपने इस १० साल के फ़िल्मी सफर में बहुत कामयाबी पायी और काफी बड़े मक़ाम हासिल किये है , फिर वह राष्ट्रिय पुरस्कार हो , चौथा भारतीय नागरिक पुरस्कार यानी पदमश्री पुरस्कार विद्याने अपनी छवि बहुत खूब उभारी है। हालही में विद्या को डॉक्टरेट से भी नवाजा गया है। अब बात करते है विद्या के बॉलीवुड में १० साल पुरे होने पर किया गया जश्न , विद्या के लिए यह एक सप्राइज़ पार्टी रही ,जिसमे विद्या के पति और उनकी फैमिली शामिल रही।

विद्या बालन फ़िलहाल उनकी आगामी प्रदर्शित होने वाली फिल्म हमारी अधूरी कहानी का प्रमोशन कर रही है। विद्या ने उनके फैमिली के लिए इस फिल्म की एक स्क्रीनिंग रखी थी जिसमे विद्या का पूरा परिवार शामिल हुआ। फिल्म की स्क्रीनिंग ख़त्म होने के तुरंत बाद विद्या के सामने एक केक था जिस पर उन्होंने इन १० सालो में फिल्मे की है उनके नाम और पोस्टर बने हुए थे , यह देख विद्या फूल ही नहीं समां रही थी तभी उनके पति सिद्धार्थ ने एक बुक गिफ्ट की जिसमे विद्या ने जो १८ फिल्मे की है उनके पोस्टर्स शामिल थे और और उन फिल्म के निर्देशकों के हाथ से लिखे हुए लेटर्स थे। विद्या को इन सब बातो का जरा सा भी अंदजा नहीं था की उन्हें इतना बड़ा सप्राइज़ उनकी फैमिली और पति से मिलेगा।

Leave a Reply