December 25, 2024
School
गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशों के मुताबिक 31 अगस्त तक देश के सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे

अजय शास्त्री
(संपादक व प्रकाशक)
बीसीआर न्यूज़ (बॉलीवुड सिने रिपोर्टर- समाचार पत्र)

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशों के मुताबिक 31 अगस्त तक देश के सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। कोरोना संकट के बीच 1 अगस्त से शुरू हो रहे अनलॉक 3 के लिए गृह मंत्रालय गाइडलान जारी कर चुका है। नए दिशा निर्देशों के मुताबिक 31 अगस्त तक देश के सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। यह निर्णय राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद लिया गया है। गृह मंत्रालय ने कहा, ”देश के सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 31 अगस्त तक बंद रहेंगे। ऑनलाइन/डिस्टेंस एजुकेशन की अनुमति जारी रहेगी और इसे प्रोत्साहित किया जाएगा।
इसके अलावा मेट्रो, सिनेमाघर, स्विमिंग पुल भी अभी नहीं खुलेंगे। सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल और इसी तरह की जगहें भी 31 अगस्त तक बंद रहेंगी। 5 अगस्त 2020 से योगाभ्यास और व्यायामशालाओं को कार्य करने की अनुमति दी जाएगी, जिसके लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) द्वारा जारी किया जाएगा।
कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त 2020 तक लॉकडाउन की पाबंदियों में किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी। यहां सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक या मनोरंजन से जुड़े किसी भी तरह के आयोजनों पर रोक जारी रहेगी। कंटेनमेंट जोन में सिर्फ जरूरी गतिविधियों की इजाजत रहेगी।

Leave a Reply