December 27, 2024
Sushant-2
CBI ने सुशांत सिंह केस की जांच के लिए SIT बनाई, रिया समेत 6 के खिलाफ दर्ज की FIR

अजय शास्त्री
(संपादक व प्रकाशक)
बीसीआर न्यूज़ व बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र)

बीसीआर न्यूज (मुंबई ब्यूरो): अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या की जांच करने के लिए CBI ने FIR दर्ज कर ली है। जांच एजेंसी ने सुशांत की गर्लफ्रैंड रहीं रिया चक्रवर्ती, पिता इंद्रजीत, मां संध्या, भाई शोविक, सहयोगी सैमुअल मिरांडा, श्रुति मोदी और अन्य के खिलाफ ये केस दर्ज किया है। इससे पहले CBI ने SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) का गठन किया था। जांच की निगरानी के लिए एसआईटी का नेतृत्व मनोज शशिधर, डीआईजी गगनदीप गंभीर करेंगे और अनिल यादव जांच अधिकारी होंगे।

CBI इस मामले को लेकर बिहार पुलिस के संपर्क में भी है। गुरुवार को CBI ने बिहार पुलिस के साथ संपर्क करके मामले में अपनी जांच की सभी डिटेल को एकत्र करने का प्रयास किया। गौरतलब है कि सुशांत के पिता के कहने पर बिहार सरकार ने मामले की CBI से जांच कराने के लिए केंद्र सरकार को अनुशंसा भेजी थी। बिहार पुलिस ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत आत्महत्या, आपराधिक साजिश रचने से संबंधित एफआईआर दर्ज की थी।

14 जून को घर में मृत पाए गए थे सुशांत
34 साल के सुशांत सिंह राजपूत बीते 14 जून को उनके मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए थे। सुशांत के पिता मुंबई पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं थे इसी वजह से उन्होंने पटना के राजीव नगर थाने में 25 जुलाई को इस मामले की जांच के लिए सुशांत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती समेत 6 के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। इसके बाद रिया ने 29 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके पटना में दायर किए गए मुकदमे को मुंबई ट्रांसफर किए जाने का अनुरोध किया। 5 अगस्त को इस मामले की सुनवाई हुई जिसमें कोर्ट ने दोनों राज्यों की पुलिस को अपना जवाब देने के लिए कहा है।

ED का रिया चक्रवर्ती को समन
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को उनकी गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती को समन जारी किया। ED ने रिया को 7 अगस्त को मुंबई में एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा है। पिछले हफ्ते, केंद्रीय एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत रिया के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था। रिया पर आरोप है कि उन्होंने सुशांत सिंह के अकाउंट से अपने करीबी लोगों के खाते में करीब 15 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए।

तीन चरणों में ED रिया से पूछताछ करेगी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साल 2018-19 में रिया की नेट इनकम 14 लाख रुपये थी। ऐसे में ED को करोड़ों की 2 हाई वैल्‍यू प्रॉपर्टी को लेकर शक है। ED की मुंबई ब्रांच रिया से तीन चरणों में पूछताछ करेगी। पहले चरण में पर्सनल डीटेल्‍स जैसे पिता का नाम, लोकल अड्रेस और परिवार के सदस्यों के बारे में जानकारी मांगी जाएगी। दूसरे चरण में रिया से पैन कार्ड की डिटेल, कंपनी का टिन नंबर, सोर्स ऑफ इनकम, रिटर्न की जानकारी, कंपनी में काम की डीटेल्‍स, कंपनी का टर्नओवर, बैंकों में कितने खाते, कुल कितनी जायदाद, भाई का बिजनस, पासपोर्ट की डीटेल जैसी चीजों के बारे में पूछा जाएगा। तीसरे चरण में रिया से सुशांत से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।

BCR Automatic Touch Free Hand Sanitizer Dispenser

Leave a Reply