January 8, 2025
Old Lady
बीसीआर न्यूज़ (करनाल/हरियाणा): बैंक में कैश खत्म हो गया तो लाइन में खड़ी वृद्धा तो ऐसा सदमा लगा कि उसकी जान चली गई। घटना हरियाणा के करनाल जिले की है। करनाल के चौड़ा बाजार स्थित सेंट्रल बैंक के बाहर लाइन में लगी वृदा कौशल्या देवी की हृदय गति रुकने से मौत हो गई।
हुआ यूं कि सेक्टर-16 निवासी बुजुर्ग महिला सवेरे से लाइन में खड़ी थी। अचानक पता चली कि बैंक में कैश खत्म हो गया। यह सुनते ही वह गिर गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। जांच में पता चली कि महिला की मौत हार्ट अटैक से हुई थी।

Leave a Reply