January 10, 2025
vishal

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): 14 अगस्त, 2016 से प्रत्येक रविवार रात 10.30 बजे टीवी चैनल ‘बिंदास’ पर कर्मभूमि नाम से एक नए कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा जो युवाओं पर केंद्रित तथा सामाजिक जिम्मेदारी की सोच पर आधारित एक नए प्रकार का कार्यक्रम है। कर्मभूमि ने अपना विजन 2020 तय किया है। 2020 तक ऐसे लीडर,आइकॉन तैयार करना कर्मभूमि का एकमात्र उद्‌देश्य है जो युवाओं को आत्म-सुधार और फैसले करने की क्षमता हासिल करने के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित कर सकें।

युवाओं को उनके मूल्यों और जिम्मेदारियों का अहसास कराने के ध्येय के साथ यह टेलीविजन सीरीज, युवाओं पर सकारात्मक प्रभाव डालने की दिशा में अपनी तरह की अनूठी पहल है।

सुश्री कनु प्रिया, शो की एक्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर और प्रोड्‌यूसर (संस्थापक सीईओ, गुल गुंचा आर्ट्‌स एंड जीएसएमसी एक्टिंग एकैडेमी) ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, ‘आज के युवाओं के लक्ष्य एक जैसे हैं, नियमों और नैतिकता की ज्यादा चिंता किए बगैर किन्हीं भी ज़रूरी साधनों के जरिए अमीर बनना, ताकतवर बनना और प्रसिद्ध बनना। ऐसे लीडर तैयार करना कर्मभूमि अभियान का लक्ष्य है जो युवाओं को नए लीडर तैयार करने के लिए प्रेरित कर सकें तथा उनके द्वारा किए जाने वाले हर कार्य के प्रति सामान्य सजगता उत्पन्न कर सकें।’

कर्मभूमि अभियान के तीन क्षेत्र हैं, जो ये हैं:

टीवी सीरीजः यह केबीयू के नाम से जानी जाने वाली काल्पनिक कर्मभूमि यूनिवर्सिटी के छात्रों के जीवन पर आधारित है, कार्य संबंधी नैतिकताओं, जीवन कौशलों और नवप्रवर्तनों पर जोर देने के साथ इस यूनिवर्सिटी की विचारधारा, भगवद्‌गीता के कर्मयोग सिद्धांत और युवाओं व कर्म के विषय में स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं के तालमेल पर आधारित है।

  • साथियों के बीच मुफ्त परामर्श सुविधा वाला ऑनलाइन वेब पोर्टलः यह इंटरनेट पर एक सेफ जोन है जहां भारतीय युवाओं के लिए महत्त्वपूर्ण मुद्‌दों पर सही जानकारी और मदद उपलब्ध कराई जा सकती है। (www.karmbhoomi.com– विकसित की जा रही है)

कर्मभूमि समारोहः सीरीज के दौरान उठाए गए मुद्‌दों को इन समारोहों के जरिए चर्चा में लाया जाएगा और उन्हें विभिन्न स्थानों तक प्रचारित किया जाएगा। उदाहरण के लिए,एक कार्यक्रम शारीरिक छवि वाले मुद्‌दों के विरूद्ध कार्य करने वाले फैशन शो, और साथ ही उन्हीं कपड़ों को नया स्टाइल देने और पुनः उपयोग करने पर आधारित हो सकता है।

इस सीरीज के छह मुख्य पात्र हैं जो दुनिया बदलने में विश्वास रखते हैं। इन पात्रों के विवरण, पृष्ठभूमि और व्यक्तित्वों के बारे में जानकारी नीचे दी गई है, इनमें ये शामिल हैं: ओजस्विनी गुल अनुकृति सिंह के रूप में- एक थर्ड इयर स्टूडेंट, यूनिवर्सिटी की सांस्कृतिक अध्यक्ष और प्रबल नारीवादी। रचनात्मक लोगों को उद्यमिता के अवसर उपलब्ध कराना उसके जीवन का उद्‌देश्य है। गुंचा द्विवेदी कियारा ओबेराय के रूप में-वह कॉलेज की टॉमब्वॉय है, जो साइकोलॉजी (बीए) में दूसरे साल की छात्रा है। वह ग्रुप की मास्टर माइंड है। जसविंदर सिंह कार्तिक कपूर के रूप में-वह सामाजिक कार्यकर्ता है और भलाई करना उसके स्वभाव में है। वह मानवीयता के गुणों से भरपूर महान युवक है। वर्णिका अरोरा रिया मल्होत्रा के रूप में- इन-हाउस फैशनिस्टा है। वह प्रायः अपनी ही रंगीन दुनिया में खोई रहने वाली कल्पनाशील लड़की है। पार्थ शर्मा गौतम हुड्‌डा के रूप में, वह ग्रुप में फ्रेशर है। वह स्क्रीन के साथ रीयल लाइफ में भी राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेटर है। जयंत गुप्ता कबीर त्यागी के रूप में, वह आपके जाने-पहचाने बुरे चरित्र का मालिक है। वह स्पोर्ट्‌स अध्यक्ष और राजनैतिक नेता है।

इन सभी कलाकारों को सुश्री कनु प्रिया ने अपनी एक्टिंग एकैडेमी जीएसएमसी-एक्टिंग एकैडेमी (www.gsmc.in) में निजी रूप से मार्गदर्शन दिया है।

इन छह प्रमुख कलाकारों को न केवल अभिनय करने बल्कि आत्म-विकास का भी प्रशिक्षण दिया गया है, जहाँ उनमें से हर कोई किसी सामाजिक महत्त्व के उद्‌देश्य पर कार्य करते हुए वास्तविक जीवन में लीडर बनने के लिए प्रयासरत है।

ओजस्विनी गुल महिलाओं से जुड़े मुद्‌दों, विशेषकर नारीवाद और बॉडी इमेज के मुद्‌दों पर काम करती हैं, गुंचा द्विवेदी युवाओं में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर रचनात्मक जागरूकता पर काम करती हैं, जसविंदर सिंह वृद्धों की विविध समस्याएं हल करने के लिए प्रयासरत हैं, वर्णिका अरोरा रिसाइकिल्ड उत्पादों के निर्माण की दिशा में काम करती हैं, पार्थ शर्मा सामाजिक दबाव के विपरीत प्रभावों पर कार्य करते हैं और जयंत गुप्ता पर्यावरणीय मसलों को लेकर जागरूकता उत्पन्न करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।

शो की एक्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर और निर्माता (मीडिया पर्सनैलिटी और उद्यमी) कनु प्रिया पिछले 25 वर्षों से एक जानी-मानी मीडिया शखिसयत हैं। वह कर्मभूमि अभियान की प्रणेता हैं, जिन्होंने व्यापक बदलाव लाने में युवा पीढ़ी की भूमिका पर पूरा भरोसा कायम किया हुआ है।

अपने प्रखर व्यक्तित्व के साथ उन्होंने मीडिया के सभी क्षेत्रों में अपनी योग्यता का परिचय दिया है- चाहे एक्टिंग हो, पटकथा-लेखन, फिल्म-निर्माण, या फिर रेडियो जॉकी या थिएटर प्रस्तुतिकरण। वे रचनात्मक सोच वाले एक्टरों पर केंद्रित एक अग्रणी अभिनय अकादमी- जीएसएमसी एक्टिंग एकैडेमी की संस्थापक तथा नए दौर के मीडिया हाउस गुल गुंचा आर्ट्‌स की संस्थापक हैं।

इस अभियान का प्रबंधन कर्मभूमि टीवी प्रा. लि. द्वारा किया जा रहा है तथा कर्मभूमि टीवी सीरीज का निर्माण गुल गुंचा आर्ट्‌स द्वारा किया गया है।

कर्मभूमि टीवी प्रा. लि. के विषय में

कर्मभूमि के निर्माता कर्मभूमि टीवी प्रा. लि. को कर्मभूमि आंदोलन के संचालन व इसे आगे बढ़ाने के एकमात्र उद्‌देश्य से स्थापित किया गया। सुश्री कनु प्रिया तथा श्री मनीष गुप्ता द्वारा स्थापित कर्मभूमि टीवी प्रा. लि. का उद्‌देश्य कर्मभूमि फेस्टिवल आयोजित करना, काउंसिलिंग पोर्टल का प्रबंधन करना तथा साथियों के बीच काउंसिलिंग सेंटर बनाना है,जिसके अलावा अभियान की निगरानी हेतु एक बोर्ड भी स्थापित किया गया है। अधिक विवरणों के लिए कृपया www.karmbhoomi.com देखें।

गुल गुंचा आर्ट्‌स के विषय में

सुश्री कनु प्रिया, शो की एक्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर और प्रोड्‌यूसर (संस्थापक सीईओ, गुल गुंचा आर्ट्‌स एंड जीएसएमसी एक्टिंग एकैडेमी) गुल गुंचा आर्ट्‌स एक एनसीआर स्थित प्रोडक्शन हाउस है जो ‘विश्व में बहुप्रतीक्षित बदलाव लाने की शक्ति’ के रूप में मीडिया के उपयोग के बारे में स्पष्ट सोच के साथ 2005 में स्थापित किया गया था। इस प्रोडक्शन ने टॉक शो, डॉक्युमेंटरीज और आध्यात्मिक शो के रूप में सफल कार्यक्रम दिए हैं जिनमें इट्‌ज माय लाइफ (NDTV इमेजिन); सिम्प्ली प्योर बाइट्‌स (संस्कार चैनल); लक्ष्य- दि कैरियर शो– (DDनेशनल); न्यू एज पैरेंटिंग (हेडलाइंस टुडे); खिलते हैं गुल यहाँ (वातावरण अवार्ड विजेता डॉक्युमेन्ट्री) आदि प्रमुख हैं। कर्मभूमि के साथ यह प्रोडक्शन हाउस सामाजिक मार्गदर्शक मीडिया विकसित करने के अपने लक्ष्य के और भी करीब पहुँच गया है। ( www.gulgunchaarts.in )

Leave a Reply