November 15, 2024
Bukkal Nawab Lucknow

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 1584 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="6482763174" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

मुस्लिम हूँ मगर, राम मंदिर के निर्माण के लिए दस लाख रूपये और एक सोने का मुकुट दान करूँगा: बुक्कल नवाब

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): समाजवादी पार्टी के नेता बुक्कल नवाब ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनना चाहिए। बुक्कल नवाब का कहना है, जब मंदिर का निर्माण शुरू होगा तो मैं 10 लाख रुपये दान करूंगा और भगवान राम के लिए सोने का मुकुट भी दान करूंगा।

और उन्होंने कहा, मुस्लिम हूं और भगवान राम का बहुत सम्मान करता हूं। अयोध्या में भव्य राम मंद‌िर बनना चाह‌िए। बता दें कि बुक्कल नवाब उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य हैं। श‌िया नेता बुक्कल नवाब का ये बयान ऐसे समय आया जब उत्तर प्रदेश में मंदिर निर्माण को लेकर माहौल पहले से ही गर्म है। इससे पहले भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इस साल दिसंबर तक अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू होने का बयान ‌दिया था, जिसे लेकर काफी प्रतिक्रियाएं आई थीं।

इस मामले में बाबरी मस्जिद के मुद्दई मो. हाशिम अंसारी ने तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए इस बयान को हास्यास्पद व चुनावी करार दिया था। तो वहीं, बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक एडवोकेट जफरयाब जीलानी ने इसे जानबूझकर दिया गया राजनीतिक बयान बताया थ। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कार्यकारिणी सदस्य व ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने भाजपा नेता के बयान को खौफनाक बताते हुए नफरत फैलाने वाला करार दिया था।

ये भी पढ़ें: मैं मुस्लिम हूँ लेकिन अयोध्या में “राम मंदिर” का निर्माण चाहता हूँ – बुक्कल नवाब

Leave a Reply