January 7, 2025
Bas

बीसीआर न्यूज़ (मंगला तिवारी/इलाहबाद): इलाहाबाद के करछना में आज अनियंत्रित होकर एक बस पलट जाने से घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गई,वहीं दूसरी ओर इस दुर्घटना में 15 से अधिक लोग घायल हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बस इलाहाबाद से निर्जापुर की तरफ जा रही थी अभी वह इलाहाबाद के करछना स्थित भीरपुर के पास ही पहुंची थी कि अचानक ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया जिस कारण सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई।जानकारी के अनुसार बस में लगभग 30 यात्री सवार थे जिनमें से चार यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 15 से अधिक लोग घायल हो गए।ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है।

Leave a Reply