January 11, 2025
Indo-Pak War

BSF ने भारत-PAK बॉर्डर पर 3 घुसपैठ‍ियों को मार गिराया

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): दिन-रात देश की रक्षा में बीएसएफ ने एक बार फिर पड़ोसी मुल्क के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है। BSF ने भारत-PAK बॉर्डर पर 3 घुसपैठ‍ियों को मार गिराया है। बता दें कि कश्मीर में चल रही हिंसा का फायदा उठाकर आंतकी भारत में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन बीएसएफ उन्हें मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

कल बीएसएफ ने सीमा पार करने की कोशिश कर रहे तीन घुसपैठियों को मार गिराया। इस ऑपरेशन में देश का एक जवान भी शहीद हो गया।

 

घाटी के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सेना और आतंकवादियों की मुठभेड़ हुई। आतंकवादी सीमा पार कर भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि हथियारबंद आतंकवादियों के समूह ने केरन सेक्टर में घुसने के लिए एलओसी पार की।

Leave a Reply