January 12, 2025
08 photo 1

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 2813 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="3177747178" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

ब्राहम्ण सभा के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर डा. सोनू शर्मा को किया सम्मानित 

बीसीआर न्यूज़ (संजीव कुमार/दीनानगर, पंजाब): श्री ब्राहम्ण सभा घरोटा इकाई द्वारा एक समारोह का आयोजन जिलाध्यक्ष देहाती पठानकोट डा. अशोक शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर ब्राहम्ण सभा यूथ विंग के प्रदेशाध्यक्ष डा. सोनू शर्मा शामिल हुए। समारोह में ब्राहम्ण सभा घरोटा इकाई के समूह सदस्यों ने यूथ विंग के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डा. सोनू शर्मा को सिरोपा व सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में जिलाध्यक्ष डा. अशोक शर्मा ने कहा कि डा. सोनू शर्मा द्वारा किए जा रहे समाज सेवा कार्यों से युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। प्रदेशाध्यक्ष डा. सोनू शर्मा ने युवा पीढ़ी को नशे का परित्याग कर खेलों में रूचि रखने के साथ साथ समाज सेवा कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर अनिल शर्मा, कीमती लाल, राकेश कुमार, गवर्धन कुमार आदि विशेष तौर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply