December 27, 2024
Shekhar Suman

विनुविनीत त्यागी
(बी. सी. आर. न्यूज़.)

मुम्बई: महाराष्ट्र।
NCB द्वारा सुशांत सिंह राजपूत मामले की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार करने के बाद, अभिनेता शेखर सुमन ने खुशी जताई है और कहा है कि ‘ये बड़ी जीत है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा-”बड़ी जीत। उसके घर में देर है अंधेर नहीं। आशा करता हूं कि अब यहां से रास्ता सांफ नजर आएगा। आप सब की आवाज और मेहनत रंग लाई। जैसी करनी वैसी भरनी। जीत की शुरूआत यहां से.

रिया ने ड्रग्स का सेवन करने की बात की कबूल.

इस बीच, रिया अपने मेडिकल टेस्ट के लिए सायन अस्पताल पहुंच चुकी हैं। 3 तीन की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, रिया ने अपनी पूछताछ में ‘स्वीकार किया है कि वह ड्रग्स लेती थी।’

पूछताछ के तीसरे दिन, सूत्रों के मुताबिक रिया चक्रवर्ती ने ‘स्वीकार किया कि वह न केवल मारिजुआना का सेवन कर रही थी, बल्कि हार्ड ड्रग्स भी ले रही थी।’ अभिनेत्री ने पहले अपने भाई शौविक के साथ ’ड्रग्स की खरीदी’ करने वाली बात को स्वीकार किया था। इसके अलावा उन्होंने कथित तौर पर ‘बॉलीवुड सितारों के नाम भी दिए थे जो ड्रग्स पार्टियों में जाया करते थे और ड्रग्स का सेवन कर रहे थे।’

NCB ने फिल्म उद्योग से 25 हस्तियों की एक सूची तैयार की है जो इस कार्टेल में शामिल थे और इसे ए, बी और सी श्रेणियों में अलग किया गया है। एक सप्ताह के भीतर उन्हें समन जारी किए जाने की संभावना है।

उनके भाई शौविक और सुशांत सिंह राजपूत के स्टाफ सदस्य दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा को 9 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

बता दें कि NCB ने शुक्रवार को सुबह सुबह अभिनेत्री और सुशांत के हाउस मैनैजर सैमुअल मिरांडा के घर छापा मारा था जिसमें रिया के फोन और लैपटॉप जब्त किए गए। जब्त किए गए सामान से खुलासा हुआ है कि ‘रिया 2017 से ड्रग्स पैडलर के संपर्क में थी’। उन्होंने पूछताछ के दौरान, NCB के सामने खुलासा किया कि ‘वह ड्रग्स पार्टियों में भी जाया करती थी।’ हालांकि, रिया ने पहले कहा था कि वह ड्रग्स नहीं लेती थी। लेकिन उन्होंने ये स्वीकार किया था कि ‘वह ड्रग पैडलर बासित परिहार से मिल चुकी हैं और दावा किया कि वह सुशांत और उनके दोस्तों के लिए ड्रग्स मंगाती थी।।

Leave a Reply