January 6, 2025
Hritik Roshan

बीसीआर न्यूज़ (मुम्बई): बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन साल 2015-16 के तीसरे क्वॉर्टर में सबसे ज्यादा टैक्स जमा करने वाले बॉलिवुड स्टार बने हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सबसे ज्यादा टैक्स रिटर्न भरने वाले स्टार्स की लिस्ट में ऋतिक और रणबीर कपूर ने अपनी जगह बनाई है। जानकारी के मुताबिक इसी हफ्ते रिलीज हुई फिल्म ‘दंगल’ के ऐक्टर आमिर खान का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। जी हां, साल 2015-16 के तीसरे क्वॉर्टर में ऋतिक ने 80 करोड़ रुपए टैक्स के तौर पर जमा किए। मालूम हो कि पिछले साल उन्होंने 50 करोड़ रुपए का टैक्स जमा किया था। ऋतिक की आखिरी फिल्म ‘मोहनजो दारो’ दुनिया भर में 100 करोड़ रुपए कलेक्शन कर चुकी है।

हालांकि, ऋतिक स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी, जिसनी कि इससे उम्मीद की जा रही थी। फिल्म की कुल लागत 100 करोड़ रुपए थी और इसके प्रमोशन पर 15 करोड़ रुपए खर्च किए गए। दंगल स्टार आमिर की बात करें तो वह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। आमिर ने कुल 72 करोड़ रुपए का एडवांस टैक्स दिया है, जो कि ऋतिक के जमा किए टैक्स से पूरे 8 करोड़ रुपए कम है। बॉलीवुड एक्टर रनबीर कपूर इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर हैं। इस साल के तीसरे क्वॉर्टर में उनकी कमाई में करीब 311 फीसदी का इजाफा हुआ। उन्होंने 37 करोड़ रुपए का अडवांस टैक्स भरा है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा महज 9 करोड़ रुपए था।

जहां तक बात बॉलीवुड के दबंग खान की है तो बता दें कि सलमान खान की फिल्में भले ही इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही हैं लेकिन टैक्स रिटर्न फाइल करने के मामले में वह ऋतिक, आमिर और रनबीर कपूर के बाद चौथे नंबर पर हैं और उन्होंने साल के तीसरे क्वॉर्टर में सिर्फ 14 करोड़ रुपए का एडवांस टैक्स जमा किया है। जहां तक सलमान के पिछले साल के टैक्स रिटर्न की बात है तो पिछले साल भी उन्होंने महज 10 करोड़ टैक्स जमा किया था। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने 10 करोड़ रुपए एडवांस टैक्स भरा है, उनके मामले में पिछले साल यह आंकड़ा केवल 8 करोड़ था। इसके बाद एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (3 करोड़ रुपए), हाल ही में मां बनीं करीना कपूर (70 लाख), करण जौहर (4.2 करोड़ रु.), संजय लीला भंसाली (30 लाख) का नाम है।

Leave a Reply