January 6, 2025
Dangal Poster

बीसीआर न्यूज़ (मुंबई): बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की खेल पर आधारित फिल्म ‘दंगल’ ने अपनी रिलीज के महज 13 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 304.38 करोड़ रुपये की कमाई कर ‘सुल्तान’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया। नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म के बारे में ‘डिज्नी इंडिया’ के हवाले से एक बयान में कहा गया कि नीतेश तिवारी द्वारा निर्देशित ‘दंगल’ पिछले साल 23 दिसंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म ने बुधवार को 9.23 करोड़ रुपये की कमाई की।

आमिर की वर्ष 2014 की फिल्म ‘पीके’ और सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘सुल्तान’ के बाद ‘दंगल’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली बॉलीवुड की चौथी फिल्म बन गई है।
व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने ट्विटर पर कहा, “‘पीके’ ने 17 दिनों में 300 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ‘दंगल’ ने 13 दिनों में 300 करोड़ कमाए। इसके साथ आमिर ने नया रिकॉर्ड बनाया है।”

फिल्म में आमिर द्वारा निभाए गए दिग्गज पहलवान महावीर सिंह फोगाट के किरदार ने सभी के दिल जीत लिए। पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन महावीर ने अपने पूरे गांव और पत्नी की असहमति के बावजूद अपनी बेटियों को कुश्ती सिखाई।
यह फिल्म हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में कर मुक्त कर दी गई है।

Leave a Reply