January 6, 2025
sv-1

बीसीआर न्यूज़ (अमृतसर/सविंदर सिंह): फिल्मो का निर्माण लगातार अमृतसर में हो रहा है फिल्मो के इलावा गीतों की शूटिंग और सीरियल की शूटिंग खासकर अमृतसर की पावन धरती पे होती ही रहती है ! कहते है कोई ऐसा भी समय था जब फिल्म इंडस्ट्री के लोग पंजाब से लोग जाकर माया नगरी मुंबई में शूटिंग के लिए जाते थे लेकिन पंजाब की लोकेशन ही ऐसी है जिस लिए मुंबई वालो को मजबूर कर दिया है के वह पंजाब में आकर फिल्मो का निर्माण कर रहे है ! आज कल अमृतसर में भी मुंबई से फिल्म की शूटिंग करने के लिए पहुंचे हुए है ! बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता बॉबी दियोल और अभिनेत्री करिती खरबंदा अपनी नई हिंदी फिल्म जमला पगला दीवाना 3 के एक गीत को शूट करने के लिए श्री हरिमंदिर साहिब के पास बने नए हैरिटेज वाक में शूट कर रहे है ! जमला पगला दीवाना 3 फिल्म का निर्देशन मुंबई के जाने माने निर्देशक नवनीत सिंह कर रहे है जो इस से पहले भी बहुत सारी हिट फिल्मे कर चुके है ! इस अवसर पे शिरोमणी अकाली दल के शहिरी प्रधान गुरप्रताप सिंह टिक्का, सुमित चावला और सरबजीत सिंह ने गुरु नगरी अमृतसर में आने पर स्वागत किया !

WhatsApp Image 2017-11-22 at 3.03.38 PM

फिल्म की शूटिंग से पहले अभिनेता बॉबी दियोल और अभिनेत्री करिती खरबंदा ने श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेका श्री हरिमंदिर साहिब के सुचना अधिकारियों की और से आये हुए कलाकारों को किताबो का सेट देकर सन्मानित किया ! इस अवसर पे सरबजीत सिंह और सनी भी उपस्तिथ थे ! अमृतसर के हैरिटेज वाक में यहाँ पे दर्शको ने शूटिंग देखकर मनोरंजन किया वही पे दर्शको ने फिल्म के कलाकारो के साथ सेल्फी भी खिचवाते हुए नज़र आये ! यहाँ पे बताना उचित होगा के पंजाब में जब भी दियोल परिवार शूटिंग के लिए आये है उनो ने दर्शको से प्यार ही लिया और प्यार दिया है वो इस लिए के दियोल परिवार खुद पंजाबी है जो रहते चाहे मुंबई में है पर दिल अभी भी पंजाब में है ! इस फिल्म के गीत की शूटिंग अमृतसर के अलग अलग हिस्सों में होगी !

Leave a Reply