December 26, 2024
Raktdaan

आपातकालीन स्थिति में किया रक्त दान

बीसीआर न्यूज़ (राम नरेश शर्मा /श्योपुर, एमपी): जिला चिकित्सालय मे आज मुर्तीबाई पति राजेन्द्र सुमन निवासी ग्राम सोइ को डिलीवरी के लिए रक्त की शख्त आवश्यकता पड़ी तो सुचना मिलने पर जिला चिकित्सालय पहुंच कर हेमन्त शिवहरे ने जाकर रक्त दान दिया है और एक गर्भवती महिला की जान बचायी है, हेमन्त पहले बी 3 बार रक्त दान कर चुके हैं हेमन्त के द्वारा किये गये इस सराहनीय कार्य के लिए उनको मित्रो ने धन्यवाद अर्पित किया, इस मोके पर समाजसेवी विष्णु शर्मा और स्वास्थय विभाग की टीम भी मौजूद रही.

Leave a Reply