December 26, 2024
Manoj_Tiwari

बीसीआर न्यूज़ (अजय शास्त्री/नई दिल्ली): बीजेपी नेतृत्व ने दिल्ली प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी को पद से हटा दिया गया उनकी जगह अब आदेश गुप्ता लेंगे इस संबंध में बीजेपी नेतृत्व ने आदेश जारी कर दिया है दिल्ली चुनाव में बीजेपी की करारी हार और उनके कई बयानों की वजह से पार्टी नेतृत्व परेशान था। इस वजह से आलाकमान ने उनकी जगह पर आदेश गुप्ता को दिल्ली की कमान सौंपी है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है। पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आदेश कुमार गुप्ता को दिल्ली प्रदेश भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।

दिल्ली चुनाव की बात करें तो इस बार बीजेपी को महज तीन सीटों पर जीत मिली थी। दिल्ली में पूर्वांचली वोटों की तादात को देखते हुए बीजेपी ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद मनोज तिवारी को दिल्ली बीजेपी की कमान सौंपी थी। लेकिन पार्टी को इससे कोई फायदा नहीं हुआ। चुनाव के बाद से हीं ये कयास लगाए जा रहे थे कि मनोज तिवारी की प्रदेश अध्यक्ष पद से छुट्टी हो सकती है।

Leave a Reply