January 11, 2025
dayashankar-mayawati

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 3637 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="9313383171" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

भाजपा नेता दयाशंकर सिंह ने दिया विवादित बयान, मायावती की तुलना वेश्या से की

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): भाजपा नेता ने मायावती को लेकर एक विवादित बयान देकर राजनीतिक गलियारे में सनसनी मचा दी है। भाजपा नेता दयाशंकर सिंह ने एक विवादित बयान देकर मायावती की तुलना वेश्या से की है।

जो सपना काशीराम ने देखा था उस सपने को मायावती चूर-चूर कर रही हैं। मायावती को अपने बयान में नेता ने वेश्या से भी बद्दतर चरित्र का बताया है। दयाशंकर स‌िंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मायावती दिन में जो टिकट 1 करोड़ का बेचती हैं। वही टिकट अगर कोई दो करोड़ का चाहे तो उसे दे देती हैं।

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भाजपा नेता के आपत्तिजनक बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भाजपा के नेता बसपा के जनाधार से बौखला गए हैं। ऐसे बयान भाजपा और उनके नेताओं की हताशा को दिखाता है।

Leave a Reply