December 27, 2024
2015_1image_10_07_344112000karan-singh-ll

बीसीआर (मुंबई) बॉलीवुड के नवोदित अभिनेता करण सिंह ग्रोवर का कहना है कि फिल्मों की बजाये छोर्टे पर्दे पर अभिनेता ज्यादा बेहतर मेहनताना पाते हैं।
करण सिंह ग्रोवर फिल्म अलोन से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत करने जा रहे है। इस फिल्म में करण सिंह ग्रोवर के अपोजिट बिपाशा बसु है। करण सिंह ग्रोवर ने कहा..फिल्मों की तुलना में आपको छोटे पर्दे पर ज्यादा पैसा मिलता है।
करण सिंह ग्रोवर ने कहा..यदि तुलना करें तो हम फिल्मों से जो कमाते हैं वो हमारे लिए छोटे पर्दे की कमाई की तुलना में बस पॉकेट मनी जैसी है।

Leave a Reply