January 4, 2025
shankar

बीसीआर न्यूज़ (सोनू निगम/सीतामढ़ी):भोजपुरी के बहुमुखी प्रतिभा के धनि कलाकार विष्णु शंकर बेलू ने अपनी फ़िल्म “बीन बाजवा सपेरा” से ये सिद्ध कर दिया की वो बहुत अच्छे अभिनेता तो है ही साथ ही बेहतरीन निर्देशक भी है जिसने बॉक्स ओफ़िस पर धमाल मचा दिया

अब तक 25 से ज्यादा फिल्मो में यादगार अभिनय 2000 से ज्यादा मंच पे एंकर की भूमिका और मिमिक्री आर्ट में माहिर आवाज़ के जादूगर की अब तक कई फिल्में बतौर निर्देशक प्रदर्शित हो चुकी है जो सभी सफल रही है पहली “गठबंधन प्यार के” दूसरी “ए बलमा बिहार वाला” तीसरी “बिन बाजवा सपेरा” अब “हीरो गमछा वाला” भी बन के तैयार है इनकी हर फ़िल्म में मनोरंजन के साथ सामाजिक मुद्दों पर जबरदस्त सन्देश होता है.

Leave a Reply