January 8, 2025
Bilal

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 101 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="8249914373" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): कश्मीरी अलगावावादी नेता शबीर शाह के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज से मिलने शनिवार को पहुंचे एक अन्य अलगाववादी नेता बिलाल लोन को भी दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि केन्द्र सरकार नहीं चाहती कि अजीज हुर्रियत नेताओं से मिले इसलिए उन्हें हिरासत में लिया गया है।

अलगाववादी नेताओं को बताया गया है कि वे उस गेस्ट हाउस से बाहर नहीं निकल सकते जहां उन्हें ठहराया गया है और उन्हें अजीज से मिलने की अनुमति नहीं है। अजीज का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ वार्ता करने के लिए रविवार को यहां पहुंचने का कार्यक्रम है।

कट्टरपंथी हुर्रियत कांफ्रेंस (एचसी) के नेता सैयद अली शाह गिलानी को सोमवार को यहां पहुंचना है जबकि एचसी के नरमपंथी धड़े के नेता मीरवाइज उमर फारूक और उनके समर्थकों के रविवार को दिल्ली पहुंचने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रतिनिधि भी रविवार को दिल्ली पहुंचेंगे।

शबीर शाह ने संवाददाताओं से कहा, हम पहली बार पाकिस्तानी नेता से मिलने नहीं जा रहे हैं जिसे लेकर दिल्ली में भ्रम है। हमने अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के समय भी बातचीत की थी। पाकिस्तान के अधिकारी हमेशा हमसे बात करते हैं और परामर्श लेते हैं। वाजपेयी और मनमोहन सिंह की सरकार ने तब हमें बातचीत की मंजूरी दी थी।

जम्मू-कश्मीर सरकार ने अलगाववादी नेताओं को बातचीत के लिए दिल्ली जाने की इजाजत दे दी है। नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने अजीज से मुलाकात के लिए शाह समेत सभी अलगाववादी नेताओं को निमंत्रण भेजा था।

Leave a Reply