January 10, 2025
Feroz Khan

बिग बॉस सीजन 10: आम नहीं खास हैं बिग बॉस के ये मेहमान फिरोज खान

मुंबई के रहने वाले फिरोज भले ही बिग बॉस के हिसाब से एक कॉमन मैन हों लेकिन उनकी कई ऐसी अचीवमेंट्स हैं जो उन्हें खास बनाती हैं। टीवी से उनका पुराना रिश्ता है क्योंकि वो यूटीवी बिंदास और चैनल वी के लिए काम कर चुके हैं। यहां तक कि वो टैलेंट हंट शो ‘इंडिया डिजिटल सुपरस्टार’ भी जीत चुके हैं। फिरोज को आप आसानी से यूट्यूब पर देख सकते हैं। क्योंकि उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में काम किया है। यह एक वजह हो सकती है जिसी मदद से वो बिग बॉस का ऑडिशन क्रैक करने में सफल रहे। क्योंकि बिग बॉस को हमेशा ही अच्छे चेहरों की जरूरत होती है।

फिरोज को गूगल पर सर्च करने पर पता चलता है कि वो एक अच्छी बॉडी और एटिट्यूड वाले इंसान हैं। कुल मिलाकर फिरोज बिग बॉस के लिए एक पर्फेक्ट पैकेज हैं। फिरोज को राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, साइकलिंग और एडवेंचर स्पोर्ट्स का शौक है। फिरोज एक अच्छे सिंगर भी हैं। आप यूट्यूब पर उनका गाना ‘तूने मेरा दिल’ सुन सकते हैं। फिरोज दोगुना चौगुना नाम की एक वीडियो में काम कर चुके हैं। फिरोज के अलावा एक एक्ट्रेस और यूट्यूबर भी हैं जो इस बार बिग बॉस का हिस्सा बनने वाली हैं उनका नाम काजोल त्यागी है।

Leave a Reply