January 1, 2025
p

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): नोटबंदी के कारण भारत में ही नही बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी काफी हलचल मची हुई है. बता दें कि एक बड़ा हवाला करोबारी जोकि नोटों का हेरफेर किया करता था उसने आत्महत्या कर ली है.

इसका नाम जावेद खानानी था जोकि कराची से ऑपरेट करता था. उसने आत्महत्या कर ली है और इस बात की पुष्टि स्वयं तारिक फ़तेह ने भी की है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस शक्श ने कराची के मोहम्मद अली सोसाइटी के साईमा टावर्स की 8वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी है. बता दें कि साईमा टावर्स एक निर्माणाधीन ईमारत है जिसके निरक्षण के लिए जावेद अक्सर वहां जाया करता था परन्तु कल उसने वहां के 8वीं मंजिल से छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि उस पर आचानक पैसे का दबाव बढ़ गया था.

खबर है कि नोटबंदी के कारण पाकिस्तान में जावेद खानानी, दाउद इब्राहीम जैसे लोगो की तो ऑक्सीजन ही बंद हो गयी है परिणाम यह है कि जावेद के रूप में पहली आत्महत्या की खबर भी आ गयी है.

Leave a Reply