November 16, 2024
Dubey-1
बडी खबर: उत्तर प्रदेश के मथुरा में नगर निगम अधिकारी नगर आयुक्त से हुई बड़ी लापरवाही.

26 जुलाई 2020
विनुविनीत त्यागी
( बी. सी. आर. न्यूज)

मथुरा: उत्तर प्रदेश ।
बता दें कि, अभी बीते दिनों उत्तर प्रदेश के कानपुर में बदमाशो के साथ हुई पुलिसमुठभेड एक डीसीपी रेन्क अधिकारी सहित आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गये थे, जिसके बाद मध्यप्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किये गये मुठभेड के मुख्य आरोपी कुख्यात विकास दुबे को गिरफ्तार कर यूपी पुलिस विकास दुबे को कोर्ट में पेश करने के लिये मध्यप्रदेश से कानपुर ला रही थी। वहीं रास्ते में सडक दुर्घटना के दौरान विकास दुबे की गाडी का एक्सिडेंट हो गया जिसका फायदा उठाकर दुर्दांत बदमाश विकास दुबे ने पुलिस हिरास्त से भागने की कौशिश कि, जिसके बाद पुलिस एन्काऊन्टर में विकास दुबे भी मारा गया।

वहीं अब मथुरा नगर निगम क्षेत्र के मुख्य चौराहे जिन्हें पब्लिक प्लेस कहा जाता है । श्री कृष्ण जन्म स्थान रेलवे क्रॉसिंग व विभिन्न क्षेत्रों में एक अभियुक्त की तलाश के संदर्भ में आवश्यक सूचना हेतु होल्डिंग फ्लैक्स लगाए गए थे जिसकी तलाश थी उस नाम से लगभग सभी लोग अवगत हैं लेकिन मथुरा के नगर निगम अधिकारी नगर आयुक्त से चूक हो रही है और अभी तक मथुरा के शहरी पब्लिक प्लेसों पर कुख्यात दुर्रान्त अपराधी माफिया विकास दुबे के पोस्टर सहित अभिलेख लगे हुए है जब कि विकास दुबे का एनकाउंटर हुए लगभग 3 हफ्ते बीत चुके हैं जिसमें उसकी मौत की पुष्टि भी हो चुकी है। उसके तत्पश्चात भी विकास दुबे की तलाश के संदर्भ में लगे होल्डिंग नगर निगम क्षेत्र से नहीं हटाये गए हैं।*

जब कि मथुरा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी व जिलाधिकारी ,उपजिलाधिकारी ,नगरनिगम अधिकारी नगर आयुक्त सहित तमाम अधीनस्थों का दौरा कोविड – 19 के चलते होता रहता है। क्या ऐसा भी हो सकता कि अधिकारियों नजर उन बड़े बड़े होर्डिंग्स पर न जाती हो जिसमें ज़ुल्म के बादशाह पुलिस कर्मियों के हत्यारे की तलाश की रही है। और ऐसा है तो उनको लगाने कोई मतलब नही निकलता जिसे अधिकारी नही देख पा रहे हैं उसे आम जनता क्या देख पाएगी.

देखना होगा समाचार के माध्यम से अधिकारियों को जगाने का प्रयास किया है तो प्रशासन हरकत में आएगा यह सुस्त ही रहेगा।।

Leave a Reply