November 15, 2024
arrested

बीसीआर न्यूज़ (मंगला तिवारी/इलाहाबाद): एसटीएफ यूनिट ने सोमवार को 50 हजार के इनामी बदमाश भंडारी यादव को झूंसी इलाके से गिरफ्तार किया है। उस पर पहले 20 हजार का इनाम था, जिसे बाद में बढ़ाकर 50 हजार कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, भंडारी यादव प्रतापगढ़ का रहने वाला है। वह कई संगीन मामलों में वांछित था और फरार चल रहा था। फिलहाल एसटीएफ की टीम उसे हर जगह तलाश कर रही थी।सोमवार की सुबह सूचना मिली की इलाहाबाद के शास्त्री ब्रिज के पास भंडारी यादव पहुंच रहा है। इस पर सक्रियता दिखाते हुए एसटीएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और भंडारी यादव को धर दबोचा। इसके बाद पूछताछ के लिए एसटीएफ उसे झूंसी थाने ले गई। फिलहाल माना जा रहा है कि भंडारी यादव से पूछताछ में एसटीएफ को कोई सुराग हाथ लगा है। इसी वजह से बहुत जल्द ही दरोगा थाने से निकलकर शहर से बाहर की तरफ रवाना हो गए।भंडारी यादव प्रतापगढ़ का रहने वाला है और यह पिछले दो वर्षों से पुलिस को चकमा दे रहा था। कई महीने तक फरार रहने की वजह से इसकी गिरफ्तारी का जिम्मा एसटीएफ को सौंपा गया था। भंडारी यादव ने प्रतापगढ़, जौनपुर और सुल्तानपुर इन तीन जिलों में काफी आतंक फैला रखा था। क्षेत्राधिकारी एसटीएफ प्रवीण कुमार ने बताया कि भंडारी यादव के खिलाफ इन तीनो जिलों के विभिन्न थानों में लूट, राहजनी, डकैती, हत्या और रंगदारी जैसे जघन्य अपराध के 18 मुकदमे दर्ज हैं। क्षेत्राधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि कुछ समय पहले प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा इलाके में सोना व्यवसायी के यहां 10 लाख रुपए के जेवर की लूट की घटना को भंडारी यादव ने अंजाम दिया था। इस घटना के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए 20 हजार रुपए का इनाम रखा गया। बाद में इस रकम को बढ़ाकर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने 50 हजार रुपए कर दिया था। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर भंडारी यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply