December 26, 2024
Devendra Pathak

भजन गायक पर रेप और गर्भपात कराने का आरोप, संगीन धराओं में मुक़दमा दर्ज़

अनूप शुक्ला
(बीसीआर न्यूज़)

अयोध्या, उत्तर प्रदेश।
भजन गायक पर रेप और गर्भपात कराने का आरोप, DGP के दखल पर हो पाई FIR पीड़िता दिल्ली की रहने वाली है और विधवा है. महिला की माने तो भजन गायक देवेंद्र पाठक से उसकी मुलाकात दिल्ली में ही हुई. इसके बाद दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे. दोनों के बीच बात शादी तक पहुंच गई. इस बीच महिला गर्भवती हो गई
अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के समय अपने भजनों से मीडिया और सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाले भजन गायक देवेंद्र पाठक अब मुश्किलों में फंस गए हैं. दिल्ली की एक महिला ने भजन गायक देवेंद्र पाठक पर बलात्कार, जबरन गर्भपात कराने और धोखा देने का आरोप लगाया है. यूपी डीजीपी के निर्देश पर अयोध्या पुलिस ने देवेंद्र पाठक पर मुकदमा दर्ज किया है

BCR Automatic Touch Free Hand Sanitizer Dispenser

Leave a Reply