November 15, 2024
Vishwakarma Mandir in Lucknow-1

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 524 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="1587064374" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

17 लाख की लागत से बना भगवान विश्वकर्मा द्वार

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (लखनऊ): ककुहांस पांचाल ब्राह्मण सभा, मकबूलगंज लखनऊ द्वारा संचालित विश्वकर्मा मन्दिर के मुख्य द्वार के सामने मेन रोड पर नगर निगम लखनऊ द्वारा 17 लाख की लागत से भव्य ‘भगवान विश्वकर्मा मन्दिर द्वार’ बनवाया गया है। बीते 17 सितम्बर को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर महापौर दिनेश शर्मा ने द्वार का अनावरण किया। यह द्वार सभा की वर्तमान कमेटी के सतत् प्रयास से सम्भव हो सका है। कम से कम लखनऊ में विश्वकर्मा समाज की बड़ी उपलब्धि है। इसमें समाज के किसी भी व्यक्ति का राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं है। समाज के लोगों ने महापौर दिनेश शर्मा के साथ ही स्थानीय पार्षद विनोद कृष्ण सिंघल के प्रति आभार प्रकट किया है। पार्षद श्री सिंघल ने ही द्वार के निर्माण हेतु प्रस्ताव किया था। सभा के अध्यक्ष इं0 आर0पी0 शर्मा (मो0: 09839900518) ने बताया कि पार्षद ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही मन्दिर के निकट का चौराहा जो अभी बांसमंडी चौराहा के नाम से जाना जाता है उसका पूर्व में घोषित ‘विश्वकर्मा चौराहा’ के मद्देनजर सुदरीकरण कराकर ‘विश्वकर्मा चौराहा’ की पहचान कायम की जायेगी। ‘विश्वकर्मा किरण’ पत्रिका परिवार सभा के पदाधिकारियों के साथ ही महापौर दिनेश शर्मा व पार्षद विनोद कृष्ण सिंघल को “बीसीआर न्यूज़” बहुत—बहुत बधाई देता है।

Leave a Reply