January 12, 2025
vlcsnap-2016-03-23-19h31m06s044

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 2542 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="9189195176" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, पानी बचाओ-जीवन बचाओ, खूब पढो-आगे बढो के उद्देश्य के साथ हरियाणा के गुड़गांव में मनाया प्रजापति समाज ने होली मिलान समारोह

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (गुडगाँव/हरियाणा): हरियाणा के गुड़गावं में बड़े ही धूमधाम से प्रजापति समाज ने मनाया होली मिलान समारोह, इस समारोह में प्रजापति समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया, गुडगावां के अलावा इस समारोह में देश विदेश के प्रजापति समाज के लोग भी नजर आये, समारोह का मुख्य उद्देश्य होली मानाने के साथ-साथ पूरे समाज को इकठ्ठा करना आपस में परिचय करना और बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, पानी बचाओ-जीवन बचाओ, खूब पढो-आगे बढो भी मुख्य उद्देश्य था।

समारोह का माहौल इतना खुशनुमा था कि हर कोई होली मिलान समारोह का आनंद ले रहा था। कार्यक्रम को और भी खूबसूरत बनाने के लिए रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया,कार्यक्रम में हरयाणवी और पंजाबी दोनों रंग ने शमा बांधा. कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रम की जिम्मेदारी पदार्पण ग्रुप ने बखूबी निभायी और कार्यक्रम में चार चाँद लगाये। समारोह में कुछ राजनैतिक लोगों ने भी उपस्थिति दर्ज करायी,

Leave a Reply