December 29, 2024
Sidharth Shukla

बीसीआर/मुंबई: बॉलीवुड अब हादसों का शहर बन चुका है, हर रोज़ एक नई और दुखद खबर सुनने को मिलती है। अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर से फैंस और फिल्‍म-टीवी इंडस्‍ट्री से जुड़े लोग सदमे में हैं। कोई यह मानने को तैयार नहीं है कि महज 40 वर्ष की उम्र में उन्‍होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। लेकिन मौत से पहले सिद्धार्थ ने क्‍या किया? रेजिडेंस नंबर 1204 में क्‍या हुआ? वह किसके साथ थे? और आखिरी समय में उनकी क्‍लोज फ्रेंड शहनाज गिल भी साथ थीं? ऐसे कई सवाल हैं जिनकी परतें अब धीरे-धीरे खुल रही हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सिद्धार्थ बुधवार की दोपहर किसी प्रॉजेक्ट के सिलसिले में मीटिंग करने गए थे। रात करीब 8.30 बजे वह घर (रेजिडेंस नंबर 1204) पहुंचे। इसके बाद वह जॉगिंग के लिए बिल्डिंग के कंपाउंड में गए और करीब 10.30 बजे वापस लौटकर आए। लौटकर आने के बाद उन्‍होंने आराम किया।

खाने के दौरान असहज थे सिद्धार्थ

बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ की मां रीता शुक्ला ने उन्हें कुछ खाने के अलावा जूस और पानी दिया। खाने के दौरान ही वह असहज महसूस कर रहे थे। ऐसे में उनकी मां ने उनसे सोने के लिए कहा। सुबह करीब 3 बजे मेडिटेशन करने के बाद सिद्धार्थ की मां ने देखा कि वह सो रहे हैं लेकिन कोई हलचल नही थी। सुबह 5 बजे के आसपास रीता शुक्‍ला ने अपनी बेटियों को बुलाया जो उसी बिल्डिंग में रहती हैं।

सिद्धार्थ की बहनों ने बुलाया फैमिली डॉक्‍टर

सिद्धार्थ की बहनें आईं तो उन्‍हें भी कुछ असहज महसूस हुआ। ऐसे में उन्‍होंने डॉक्टर को बुलाया। सुबह करीब 7 से 8 बजे के बीच फैमिली डॉक्टर घर पहुंचे तो उन्होंने सिद्धार्थ को कूपर हॉस्पिटल ले जाने की सलाह दी। 8.30 बजे ऐम्बुलेंस पहुंची और सिद्धार्थ को अस्पताल ले जाया गया। 9.25 बजे तक सिद्धार्थ को परिवार के लोग हॉस्पिटल लेकर पहुंचे लेकिन 10.30 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

वर्कआउट करने से डॉक्‍टर ने किया था मना

यूं तो सिद्धार्थ फिटनेस फ्रीक थे लेकिन जानकारी के मुताबिक परिवार के डॉक्टर ने उन्‍हें ज्यादा वर्कआउट करने से मना किया था। इसके बाद भी सिद्धार्थ रोजाना 3-4 घंटे कसरत करते थे। मौत के वक्‍त सिद्धार्थ के साथ उनकी मां रीता शुक्ला और दोस्‍त शहनाज गिल मौजूद थीं।

राहुल महाजन ने क्‍या कहा?

सिद्धार्थ के दोस्‍त और ऐक्‍टर राहुल महाजन ने कहा, ‘मैं और सिद्धार्थ साथ में जिम किया करते थे। वह काफी फिट था और हम जिम में सेहत से जुड़ी बातें किया करते थे। सिद्धार्थ शारीरिक और मानसिक रूप से सुलझा हुआ उसका शख्‍स था। आज हमने एक बेहतरीन कलाकार खोया है। मेरे बर्थडे पर वह मेरे लिए केक लेकर आया था। वह एवरेस्ट पर पहुंच चुका था लेकिन उसे टाइम नहीं मिला।’

अजय शास्त्री (संपादक व प्रकाशक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र) व बीसीआर न्यूज़ (न्यूज़ पोर्टल व वेब न्यूज़ चैनल)

Leave a Reply