December 25, 2024
Mobile Snatcher

अजय शास्त्री
संपादक, बीसीआर न्यूज़ व बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचारपत्र)

नई दिल्ली: पीतमपुरा में आये दिन मोबाइल व चेन छीना झपटमारों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है, मगर पुलिस पीड़ितों को झूठा आश्वासन देकर कर रही है केस को रफा दफा.
जी हाँ, मामला पीतमपुरा दिल्ली का है जहाँ मोबाइल छीना झपटमार बीसीआर न्यूज़ व बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचारपत्र) के संपादक अजय शास्त्री का मोबाइल फ़ोन हाथ से छीन कर भाग गए, तभी शास्त्री जी ने 102 नंबर पर पुलिस को कॉल किया और मौर्य एन्क्लेव पुलिस स्टेशन में FIR करवाई दर्ज़ करवाई मगर आश्वासन मिला कि मोबाइल फ़ोन मिलने की उम्मीद केवल 99 % है.
अब आप ही बताये कि अगर पुलिस पीड़ित को ऐसा जवाब देगी तो पुलिस पर सवालिया निशान लगना निश्चित है, इससे ये साफ़ साबित होता है कि ये सारी बदमाशी पुलिस की मिलीभगत से ही हो रही है, क्योंकि जिस जगह झपटमारों ने शास्त्री जी मोबाइल छीना है वहां पर पहले भी इस तरह की कई वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है मगर हम पुलिस के इस आश्वासन से संतुष्ट नहीं है हमें तो ये ही लगता है कि ये सब पुलिस की मिली भगत से ही ये सब हो रहा है.
उधर पीड़ित अजय शास्त्री का कहना है कि पुलिस के सभी उच्च अधिकारी इस विषय पर गंभीरता से सोचे और अपने स्तर पर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करें ताकि भविष्य में कोई और इन छीना झपटमारों का शिकार न हो सके। धन्यवाद !

Leave a Reply