January 10, 2025
BCR AWARD 2017

दिल्ली में “बीसीआर अवार्ड अचीवर्स २०१७” समारोह संपन्न, बीजेपी उपाध्यक्ष श्री श्याम जाजू जी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया शुभारम्भ

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): मुक्तधारा सभागार दिल्ली में “बीसीआर अवार्ड अचीवर्स २०१७” का आयोजन बड़े ही धूम धाम से संपन्न हुआ, अवार्ड समारोह को टी-टाइम म्यूजिक इंडस्ट्री द्वारा प्रस्तुत किया गया, समारोह का शुभारम्भ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री श्याम जाजू जी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया, “बीसीआर अवार्ड अचीवर्स २०१७” द्वारा देश विदेश से आमंत्रित अचीवर्स को विभिन्न क्षेत्र में सम्मानित किया जैसे सोशल, लिट्रेचर, योगा, फैशन, फिल्म विशेषज्ञ, मॉडल, एक्टर, एक्ट्रेस, गायक, मल्टी टैलेंटेड पर्सनॅलिटी, प्यूपिल्स फ्रेंडली, एजुकेशन, जर्नलिज्म, फिल्म एंड टीवी राइटर, कोरियोग्राफर आदि।

IMG_8630IMG_8672समारोह में अफगानिस्तान से आयी डॉ. मिली सरकार, मनुज शर्मा और टैक्स गुरु शरद कोहली को “मल्टी टैलेंटेड पर्सनॅलिटी” अवार्ड और लिटरेचर में श्रीमती अमित कौर पूरी अवार्ड से सम्मानित किया गया और साथ ही बॉलीवुड और टीवी अभिनेता अभिनव चतुर्वेदी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया, इस मौके पर अभिनेता उत्तर कुमार, अभिनेता सरीन खान, अभिनेता संजीव शर्मा, समाज सेवक कामिल खान, अभिनेत्री इति आचार्य, सिंगर एवं एक्ट्रेस मन्न के, एक्ट्रेस शिल्पी शर्मा, मॉडल स्वेता गौड़ा, समाज सेवक सय्यद आरिफ पाशा, समाज सेवक बिजेंद्र बाजपेयी, एंकर अमर शर्मा, समाज सेविका अंजू भंडारी, गायिका एवं अभिनेत्री सुजाता गोयल, एंकर ममता चतुर्वेदी, कोरिओग्राफर ऋतुराज, फिल्म राइटर पारस जायसवाल, फिल्म राइटर राजीव गुप्ता, शिरडी साई ट्रस्टी सतीश कुमार चंद्रकांत, भूतपूर्व रॉ ऑफिसर आर के यादव एवं एन के सूद, समाज सेवक प्रवीण कुमार (विधायक- आप पार्टी, जंगपुरा, दिल्ली), समाज सेवक रियाजुद्दीन सैफ़ी, एसीपी दिनेश कुमार शर्मा, हाजी निसार मालिक, संपादक राजेश खन्ना, फैशन डिजाइनर लवली शर्मा, योगाचार्य डॉ. के. पी शास्त्री, फिल्म समीक्षक दीपक दुआ, ओपी राठौर (आर जे एवं वॉइस ओवर आर्टिस्ट), डीके भरद्वाज, दलजीत कौर, दोएल बोस, सिंगर ऋणी मुखर्जी, एक्ट्रेस शालू सिंह, डॉ. सुरेंदर आर्य, आशीष राय, सारिका राकेश वर्मा, रंजन तोमर, हनुमान सिंह राठौर, राजेश चौहान, व फिल्म पीआरओ शैलेश, बिजनेस पीआरओ रबिन्द्र झा आदि को बीसीआर अवार्ड अचीवर्स २०१७ से सम्मानित किया गया।

IMG_8687IMG_8761

IMG_8688IMG_8716

Ajit Singhआयोजक अजय शास्त्री, कार्यक्रम मैनेजर राजीव गर्ग व सहयोगी अजित सिंह, रणवीर गहलोत, कलीराम तोमर, राजू बोहरा ने समस्त मीडिया कर्मियों और सहयोगियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।

Leave a Reply