बीसीआर न्यूज़ (बाराबंकी): आखिरकार बाराबंकी प्रेस क्लब का चुनाव आज सर्वसम्मति से जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हो गया। इस दौरान पत्रकारों ने अखिलेश ठाकुर को अध्यक्ष, रमेश वर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया को एक स्वर में समर्थन करके महामंत्री चुना। जबकि उपाध्यक्ष के लिए सरफराज व आडीटर के लिए परवेज अहमद तथा कोषाध्यक्ष पद पर चन्द्रकांत मौर्या चुने गये। पत्रकारों ने सभी पदाधिकारियों को माला पहनाकर बधाई दी।
बाराबंकी जिला पंचायत सभागार में आज पूरे जनपद से जुटे पत्रकारों ने बाराबंकी प्रेस क्लब का गठन करके उस पर अपनी अन्तिम मोहर लगा दी। लगभग तीन घंटे चली हंगामी बैठक के बीच पत्रकारों ने बाराबंकी प्रेस क्लब के गठन को तो अन्तिम रूप दे ही दिया बल्कि क्लब के पदाधिकारियों का चयन भी चुनाव प्रक्रिया को परे ढकेल कर सर्वसम्मति से करके एकजुटता का इतिहास रच दिया। इस दौरान पत्रकारों ने एक स्वर में कहा कि क्लब का गठन आज ही हो जाना चाहिए तथा हमें पूर्व में घोषित चुनाव प्रक्रिया से अलग हटकर एकता के साथ इसका जन्म करना चाहिए। पत्रकारों की मंशा को भांपते हुए चुनाव अधिकारी प्रदीप सारंग ने तत्काल चुनाव कराये जाने की घोषणा कर दी। आखिरकार जब अध्यक्ष पद की बात आयी तो पत्रकारजनों ने अखिलेश ठाकुर के नाम का प्रस्ताव किया। जिसे सभी ने सर्वसम्मति से अपना समर्थन दिया। जिसके उपरान्त श्री ठाकुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष चुन लिए गए। तदोपरांत महामंत्री पद के लिए कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया के नाम का प्रस्ताव पत्रकार साथियों के द्वारा किया गया। जिसे पत्रकारों ने ध्वनिमत से पारित कर दिया और राजू भैया बाराबंकी प्रेस क्लब के महामंत्री पद पर चुन लिए गए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रमेश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष पद पर मो0 सरफराज, आडीटर के पद पर परवेज अहमद तथा कोषाध्यक्ष के पद पर चन्द्रकांत मौर्य को सर्वसम्मति से चुना गया।
इसके साथ ही सदन ने चुने गये पदाधिकारियों ने यह अधिकार भी सौंपे कि वे क्लब की पूरी कार्यकारिणी का गठन आपस में विचार विमर्श करके करेंगे। इस कार्यकारिणी में तहसील स्तर के नुमाइंदों को भी प्रमुखता के साथ शामिल किया जायेगा और आने वाले समय में तहसील स्तर पर भी तहसील प्रेस क्लबों का चुनाव किया जायेगा। अध्यक्ष चुने गये अखिलेश ठाकुर ने कहा कि पत्रकारों के विश्वास पर वह खरा उतरने का प्रयास करेंगे तथा उनके स्वाभिमान के लिए हर सम्भव संघर्ष भी करेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द जिला मुख्यालय पर प्रेस क्लब भूमि की व्यवस्था के लिए प्रयास किया जायेगा। महामंत्री पद पर चुने गये राजू भैया ने कहा कि जिले के सभी पत्रकारों के स्वाभिमान के लिए बाराबंकी प्रेस क्लब हमेशा उत्कृष्ट कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि कोई भी पत्रकार साथी पीछे न छूटे बल्कि हम सभी एकजुट होकर पत्रकार जगत की उन्नति के लिए आगे बढ़ें। महामंत्री चुने जाने का श्रेय उन्होंने सभी पत्रकार बंधुओं को दिया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश वर्मा, उपाध्यक्ष सरफराज तथा परवेज अहमद एवं चन्द्रकांत मौर्य ने सभी के प्रति आभार जताया। इस मौके पर चुने गये पदाधिकारियों को पत्रकारों ने फूल मालाओं से लाद दिया और उन्हें मुबारकबाद भी दी। इस मौके पर पत्रकार महंत बीपी दास, रिजवान मुस्तफा, हरिप्रसाद वर्मा, संजय शर्मा, तारिक खान, आसिफ हुसैन, एसपी सिंह, डीके गोस्वामी, मो0 अतहर, विषम सिंह, प्रेम शुक्ला, महेन्द्र श्रीवास्तव, दिनेश पंडित, मनीष ठाकुर, पाटेश्वरी प्रसाद, श्रुतिमान शुक्ला, कवेन्द्र पाण्डेय, बबलू शर्मा, अरूण पाठक, अमित पाण्डेय, मो0 अकील अहमद, सरदार सतनाम सिंह, सरदार त्रिपाठी, सुहेल अहमद, विनय ठाकुर, आरबी सिंह, दीपक मिश्रा, दीपक निर्भय, कामरान अल्वी, यासिर अराफात, शमीम अंसारी, देवेन्द्र मिश्रा, डीपी तिवारी सहित सैकड़ों पत्रकार उपस्थित थे।