December 25, 2024
Bajirao Mastani & Dilwale

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 1232 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="2845932778" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

‘दिलवाले’ पर भारी पड़े ‘बाजीराव…’, ये है 12 दिन की कमाई

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (मुंबई): बॉक्स ऑफिस वॉर में इंडियन कलेक्शन के हिसाब से ‘बाजीराव मस्तानी’ ‘दिलवाले’ से आगे निकल गई है। 12 दिनों में जहां ‘बाजीराव…’ ने करीब 132 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। वहीं, ‘दिलवाले’ की कमाई करीब 130 करोड़ रुपए रही। ‘दिलवाले’ ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी के चलते ‘बाजीराव…’ इसे पछाड़ने में कामयाब हुई। फर्स्ट वीकेंड के बाद ही लड़खड़ाने लगी थी ‘दिलवाले’…

‘दिलवाले’ का कलेक्शन फर्स्ट वीकेंड के बाद ही लड़खड़ाने लगा था। जबकि वीक डेज में ‘बाजीराव…’ और मजबूत होती गई। दूसरा वीकेंड शुक्रवार को ही ‘बाजीराव…’ का कलेक्शन ‘दिलवाले’ से करीब 4 करोड़ रुपए ज्यादा था। इसी तरह दूसरे वीकेंड में जहां ‘बाजीराव…’ ने 34.3 करोड़ रुपए कमाए। वहीं, ‘दिलवाले’ 21 करोड़ रुपए पर ही सिमट गई।

Leave a Reply