November 15, 2024
Bajaj Qute

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): बजाज ने अपनी सबसे छोटी और सस्ती कार Qute इंडोनेशिया में लॉन्च कर दी है। इसकी कीमत 3.29 लाख रुपए है। बजाज Qute का सबसे पहले नाम बजाज RE60 था। इस छोटी कार की लंबाई 2,752mm, चौड़ाई 1,312mm, ऊंचाई 1,652mm और व्हीलबेस 1,925mm है। हालांकि, इस साइज की छोटी पैसेंजर कार इस वक्त मार्केट में उपलब्ध है। बजाज Qute पहली इंडियन मेड क्वाड्रिसाइकिल कार है जो यूरोपियन क्वाड्रिसाइकिल के मानदंड़ो पर आधारित है।

बजाज कंपनी ने इस कार का एक्सपोर्ट प्लान सितंबर 2015 में बनाया था, जिसके बाद भारत में बनी Qute करीब 16 देशों में एक्सपोर्ट होती है जिसमें एशिया, अफ्रीका, लेटिन अमेरिका और यूरोप शामिल हैं। पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो बजाज Qute में 0.2 लीटर वाटर कूल्ड डिजिटल Tri स्पार्क 4 वेल्व इंजन लगा है। यह इंजन 13.2ps की पावर के साथ 19.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कार के इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। कार के गियरको बिना क्लच दबाए बदल सकते हैं। यह कार 1 लीटर फ्यूल में 36km का माइलेज देती है।

Leave a Reply