December 26, 2024
dc-Cover-s99sp705eg93qenv5fuh8klra6-20170208231811

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन व अभिषेक बच्चन दोनों कोरोना पॉजिटिव

बीसीआर न्यूज़ (अजय शास्त्री/मुंबई): वैश्विक महामारी कोरोना कब किसको अपनी चपेट में ले, नहीं कहा जा सकता, ये वायरस अमीरी गरीबी नहीं देखता, हाल ही में आयी खबर को सुनकर दिल दहल गया, जी हाँ, सदी के महानायक बॉलीवुड स्टार अमिताभ बचन व अभिषेक बच्चन भी कोरोना की चपेट में आ गए है, हम दुआ करेंगे कि अमिताभ जी की फॅमिली जल्दी स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे. फ़िलहाल अमिताभ बच्चन को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है इस बात जानकारी खुद बच्चन साहब ने ट्वीट करके दी

Leave a Reply