December 25, 2024
Chandi ki Int on BCR News

Chandi ki Int on BCR News

अयोध्या में चांदी की ईंट से होगा मंदिर निर्माण का शिलान्यास, PM मोदी करेंगे भूमि पूजन

28 जुलाई 2020
अनूप शुक्ला-लखनऊ
(बी. सी. आर. न्यूज़)

बता दें कि, अयोध्या में 5 अगस्त को राम मन्दिर निर्माण को लेकर राम की नगरी अयोध्या में हलचल तेज हो गई है। मंदिर निर्माण का शिलान्यास चांदी की ईंट से होगा ईंट की पहली तस्वीर सामने आई है। फैजाबाद के बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने इसे लेकर ट्वीट किया है।
लल्लू सिंह ने चांदी की ईंट की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा कि यह मेरा सौभाग्य रहेगा कि इस पवित्र ईंट को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्थापित किए जाने के समय मुझे प्रांगण में उपस्थित होने का सौभाग्य प्राप्त होगा। चांदी की इस अनोखी ईंट का वजन 22 किलो 663 ग्राम है, जिसकी कीमत लगभग 14 लाख 68 हज़ार 562 ₹ है। गाज़ियाबाद के सार्राफों ने चांदी का अंशदान दिया है।
5 अगस्त को भूमि पूजन के बाद प्रधानमंत्री मोदी चांदी की ईंट से मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास करेंगे। यह चांदी की ईंट अयोध्या पहुंच गई है।।

Leave a Reply