December 26, 2024
Rakesh Mishra

बीसीआर न्यूज़ (सोनू निगम/सीतामढ़ी): भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के चर्चित सुपर स्टार गायक व् नायक राकेश मिश्रा की भोजपुरी के ब्लॉकबास्तर फ़िल्म” जान तेरे लिए “को देखने के लिए दर्शक की भीड़ काफी उमड़ रही है।मुम्बई में पिछले सप्ताह में पर्दर्शित की गई और बिहार में भी धूम मचा रही है।जहां बड़े बड़े धुरंधर की फ़िल्म सिनेमा घरो के टिकट खिड़की पे फ़िल्म देखने के लिए लाइन लग रही है। वही राकेश मिश्रा के जान तेरे लिए को देख के दर्शक काफी मस्त हो गए है उनके अभिनय में निखार और जबरदस्त एक्शन के साथ साथ नृत्य के दीवाने हो गए है ।राकेश मिश्रा के कहना है की सच्चे लगन और मेहनत से किया गया हर वो प्रयाश सफल हो गया है ।आज के गायक के साथ बतौर सुपर स्टार अभिनेता उनकी जबरदस्त पहचान है उनकी बढ़ती लोकप्रियता और दर्शकोके प्यार ने इन्हे काफी व्यस्त कर दिया है जहाँ संगीत के क्रायक्रमो की लंबी लिस्ट है वहीँ फ़िल्म की शूटिंग की कतार पर इन्हों ने अब शोच समझ कर फ़िल्म करने का निर्णय लिया है क्योकि उमीद पे हमेशा खड़ा ही रहना चाहिए इसके लिए इन्हे कितनी मेहनत करनी पड़े ।फ़िल्म को लेके राकेश मिश्रा काफी खुश है।

Leave a Reply