December 26, 2024
Rape

बीसीआर न्यूज़ (अजय शास्त्री/बीकानेर): जेएनवीसी थाना क्षेत्र में कुछ युवकों द्वारा एक नाबालिगा के साथ जबरन दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। इसको लेकर पीडि़ता की मां ने जेएनवीसी थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रिपोर्ट में बताया कि शिवमंदिर के पीछे वाल्मीकि बस्ती में गत 21 जून को बंटी पुत्र प्रकाश कंडारा, गणेश पुत्र शिवलाल तेजी, रितिक पुत्र कैलाश लोहिया, प्रकाश चांगरा, अजय पुत्र किशन तेजी व एक अन्य ने मेरी नाबालिग पुत्री के साथ जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास किया एवं विरोध करने पर मारपीट भी की। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच पुलिस उप अधीक्षक अनोपसिंह कर रहे है

Ganga Secure Automatic Touch Free Hand Sanitizer Dispenser Manufactures Pitampura Delhi-34Ganga Secure Automatic Touch Free Hand Sanitizer Dispenser Manufactures Pitampura Delhi-34

 

Leave a Reply