January 10, 2025
hindwada-camp-01

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): उरी हमले और उसके बाद जवाब में भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही एलओसी पर पाकिस्तान सेना व उसके समर्थित आतंकी सीमा पर असामान्य स्थिति पैदा करने की कोशिश में हैं। भारतीय सेना एलओसी को पूरी तरह से घेरे हुए है। बृहस्पतिवार को सुबह कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा स्थित लंगेट इलाके में सेना के कैंप पर आतंकियों ने हमला किया। ये हमला 30 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर हुआ। सेना ने जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों को ढेर कर दिया।

बताया जाता है कि सेना और आतंकवादियों में करीब एक घंटे से ज्यादा देर तक रुक-रुक कर फायरिंग हुई। अचानक गोलीबारी बंद हुई और आतंकी भाग गए। सेना के जवानों ने पूरे इलाके की घेराबंदी की और दो आतंवादियों को ढेर कर दिया। हमला करने वाले आतंकी कैंप के पास सेव के बगीचे में छुपे थे। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

Leave a Reply