January 4, 2025
SHIVAM PATIL, SUNNY DEOL, DHARMENDRA, RISHABH ARORA

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 2032 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="3131476371" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

बॉक्स ऑफिस पर “घायल वन्स अगेन” ब्लॉकबस्टर साबित हुई

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): बॉलीवुड के धाकड़ अभिनेता सनी देओल की फिल्म घायल वन्स अगेन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार करती नजर आ रही है। शुक्रवार 5 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म ने तीन दिन में 23 करोड़ रुपये कमा लिये हैं।

फिल्म ने शुक्रवार को 7.20 करोड का कारोबार किया। शनिवार को फिल्म ने 7.65 करोड़ रुपए कमाये तो रविवार को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन बढ़कर 8.40 करोड़ रुपए दर्ज हुआ। फिल्म को दर्शकों के अच्छे रिस्पांस का फायदा मिलता दिख रहा है। दर्शकों के मुताबिक फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया जा रहा है.

अभी आपको बता दे की फिल्म की कमाई में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। लंबे समय बाद सन्नी देओल की कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म को लेकर उनके फैंस में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

घायल वन्स अगेन 1990 में आई सनी देओल की हिट फिल्‍म “घायल” की रीमेक है। 1990 में घायल की निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था। 25 साल बाद इस फिल्म के रिमेक का निर्देशन सन्नी देओल ने स्वयं किया है।

Leave a Reply