December 26, 2024
Dilip kumar

अजय शास्त्री
(संपादक व प्रकाशक)
बीसीआर न्यूज़ व बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र)

मुंबई || बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के छोटे भाई असलम खान का निधन हो गया है. इस बात की जानकारी लीलावती हॉस्पिटल के डॉक्टर ने दी है. वह 88 साल के थे. असलम खान कोरोना पॉजिटिव थे और पिछले शनिवार से वह आईसीयू में भर्ती कराया गया था.
गौरतलब है कि दिलीप कुमार के भाई असलम खान के अलावा एहसान खान का भी कोविड​​-19 टेस्‍ट पॉजिटिव आया था. उन दोनों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. दरअसल, सांस लेने में दिक्‍कत होने के बाद 90 वर्षीय एहसान और 88 वर्षीय असलम को पिछले शनिवार को देर रात लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां उनका कोरोना टेस्‍ट पॉजिटिव आया था. दोनों भाइयों का इलाज डॉ. जलील पारकर कर रहे थे.
वहीं, दिलीप कुमार की सेहत अभी ठीक है. ये दोनों भाई दिलीप कुमार से अलग रहते हैं. बता दें, दिलीप कुमार अभी 97 साल के हैं और उनकी पत्नी सायरा बानो उनका पूरा देखभाल करती हैं. सायरा समय-समय पर सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए दिलीप कुमार की सेहत का अपडेट भी उनके फैंस के साथ साझा करती रहती हैं.

BCR Automatic Touch Free Hand Sanitizer Dispenser

 

Leave a Reply