December 26, 2024
Sandeep Marwah Studio

बीसीआर न्यूज़ (नॉएडा): स्पोर्ट्स एक ऐसा माध्यम है जिससे आपका शरीर तो स्वस्थ रहता ही है साथ ही मानसिक सुकून भी मिलता है। आज के समय में खेल इंसान की एक बुनियादी जरूरत बन गया है। यहाँ तक की पूरे भारत का एक ही धर्म कहा जाए और जिसे सभी मानते है वो है क्रिकेट। जिसका दुख और खुुशी सब मिलकर मनाते है लेकिन हमें दूसरे खेलो को भी बढ़ावा देना चाहिए। पिछले कुछ वर्षो में भारतीय खिलाडि़यों ने तीरंदाजी, कुश्ती, वेट लिफ्टिंग और बैडमिंटन जैसे स्पोर्ट्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया है यह कहना था मारवाह स्टूडियो में आई प्रशांति सिंह का जो एशियन प्रीमियर लीग की ओपनिंग में पहुंची जिसका आयोजन किया मारवाह स्टूडियो ने। इस अवसर पर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल सोसाइटी के मेंबर बी.सी. बॉस, इजराइल की हन्ना अंजी और इजराइल के डैन उपस्थित हुए। समारोह में आए हुए अतिथियों का स्वागत संदीप मारवाह ने गर्मजोशी से करते हुए कहा कि आज मुझे बड़ी खुशी है की हमारे संस्थान के बच्चे पढ़ाई के साथ साथ खेलो में भी रूचि ले रहे है और खेलो से ही पढ़ाई के दबाव को कम किया जा सकता है क्योंकि डाक्टर भी कहते है कि लगातार पढ़ते रहने से भी पढाई की रूचि कम होती रहती है। इस अवसर पर डैन ने कहा कि मैं पहली बार इंडिया आया हूं और वो भी एक संस्थान में, मुझे यहाँ के छात्रों की खेलो के प्रति इतनी रूचि देख कर अच्छा लगा और मैं आशा करूँगा की ये लीग काफी आगे तक जाये। हन्ना ने कहा कि चाहे स्कूल में खेलो या किसी देश का नेतृत्व करते हुए खेलो लेकिन ईमानदारी, सच्चाई और लगन से खेलो। संदीप मारवाह ने इस अवसर पर कहा कि आज हम छोटे स्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे है पर जल्द ही इस लीग का आयोजन बड़े स्तर पर करेंगे। इस बार के आयोजन में हमने क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज व कैरम जैसे खेलो को शामिल किया है।

Leave a Reply