January 1, 2025
Arya Sumant

बीसीआर न्यूज़/मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर चंद्रशेखर का 98 की उम्र में निधन हो गया है. वह टीवी शो रामायण में आर्य सुमंत का किरदार निभाकर काफी सुर्खियों में आए थे. चंद्रशेखर का निधन आज सुबह 7 बजे हुए. आज कभी भी उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. चंद्रशेखर के बेटे अशोक ने एक निजी समाचार पत्र से बात करते हुए कहा, पिता जी नींद में ही चल बसे. उन्हें स्वास्थ से जुड़ी कुछ दिक्कतें नहीं थी. वह गुरुवार को अस्पताल में एक दिन के लिए एडमिट हुए थे. हम उन्हें अस्पताल से घर लेकर आ गए थे और घर में उनके लिए सारी सुविधाएं थी जैसे ऑक्सीजन और बाकी की जो भी जरूरत थी.
वहीं चंद्रशेखर के पोते विशाल ने बताया, उनकी इच्छी थी कि वह अपने आखिरी दिनों को परिवार के साथ बिताएं. इसी वजह से उन्हें अस्पताल से घर ले आए थे ताकि वह हम सबके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं.
अशोक ने आगे बताया, वह बीती रात सही थे. एंड बहुत दर्दनाक है. उनकी जाना हमारे लिए सबसे बड़ा दुख बै. हम शाम 4 बजे विले पार्ले में उनका अंतिम संस्कार करेंगे. बता दें कि चंद्रशेखर 250 फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनकी पहली फिल्म बतौर हीरो थी सुरंग जो 1953 में रिलीज हुई थी. इसके अलावा वह फिल्म गेटवे ऑफ इंडिया, फैशन(1957), बरसाद की रात(1960) जैसी कई फिल्मों में नजर आ तुके हैं.
उन्होंने एक्टिंग के अलावा कई फिल्मों को प्रोड्यूस और डायरेक्ट की थी. उनकी सुपरहिट म्यूजिकल फिल्म चा चा चा (1964) काफी पसंद की गई थी. इस फिल्म के जरिए हेलन पहली बार बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं,
इसके अलावा चंद्रशेखर साल 1985 से लेकर 1996 तक सिंटा(सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन) के प्रेसिडेंट के तौर पर भी काम कर चुके हैं. चंद्रशेखर, टीवी एक्टर शक्ति अरोरा के दादा जी भी हैं. शक्ति कई बार अपने दादा जी के साथ फोटो शेयर करते रहते हैं.

अजय शास्त्री (संपादक व प्रकाशक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र) व बीसीआर न्यूज़ (न्यूज़ पोर्टल व वेब न्यूज़ चैनल)

Leave a Reply