December 26, 2024
Farooq Abdullah

अजय शास्त्री
(संपादक व प्रकाशक)
बीसीआर न्यूज़ व बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र)

नई दिल्ली || जम्मू कश्मीर के नेता श्री फारूख अब्दुल्ला ने कहा है कि सरकार को धारा 370 को पलटना होगा तभी सरकार कश्मीरियो के दिल को जीत सकती है, धारा 370 ही कश्मीर को भारत के साथ जोड़ कर रखती है, धारा 370 हटाने के बाद भारत का इस वक्त जबरन कब्जा है, इस लिए कश्मीर को भारत से जोड़ने के लिए धारा 370 को पलटना होगा .
वैसे तो मोदी सरकार का कश्मीर के सभी नेताओं को नागरिक सुरक्षा क़ानून के तहत जेल में रखना और गृह कैद में रखना एक बहुत भारी गलती थी लेकिन अपने काम को अंजाम देने के लिए और उसको सही साबित करने के लिए सरकार के पास कोई विकल्प नहीं था, कश्मीर में बिना बात का कर्फ्यू , इन्टरनेट सेवा को बंद करना यह भी सरकार के गलत कदम थे, लेकिन इसको भी करना मजबूरी थी
लेकिन सवाल फिर वही खड़ा हो जाता है कि क्या भारत को कश्मीर चाहिए, या कश्मीरी या दोनों ? जाहिर है दोनों ही चाहिए लेकिन अपनी शर्तो पर, जो संभव नहीं
आज पूरा देश जानता है जिस धारा 370 हटाने के मामले में कहा जाता था कि धारा 370 हट जाने से वहां शान्ति हो जाएगी, आतंकवाद खत्म हो जाएगा, लेकिन पुलवामा से लेकर अब तक रोज किसी न किसी आतंकी वारदात की खबर आती है, कश्मीर में शिक्षा से लेकर व्यापार सब कुछ ठप्प हो चुका है जिसका कारण सिर्फ मोदी सरकार है
लेकिन इन सब बातो के पीछे कही न कही मोदी सरकार की कोई न कोई षड्यंत्रकारी निति नज़र आ रही है, आखिर बिहार के चुनाव से पहले फारूख अब्दुल्ला का ब्यान क्यों आ गया ??
क्या मोदी सरकार अपनी योजना के अनुसार अब्दुल्ला के इस ब्यान को अपना हथियार बनाएगी ? जी हाँ, बिलकुल ऐसा ही करेगी मोदी सरकार लोगो में राष्ट्रवाद का मन्त्र फूंकेगी क्योकि जिस तरह गलवान घाटी में बिहार रजिमेंट के बीस जवान मारे गए और मोदी सरकार खामोश रही, अगर साफ़ साफ़ शब्दों में कहे तो मोदी खुद बहुत डरे हुए है उन्हें चीन से बहुत डर लग रहा है, और इससे पुरे देश में मोदी की छाप बहुत हलकी पड़ गई है और यही कारण है बिहार चुनाव के लिए मोदी राष्ट्रवाद का इस्तेमाल करेंगे और इसकी शुरुआत फारूक अब्दुल्ला के ब्यान से हो गई है
ये बहुत ही गहरी साज़िश रची जा रही है जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मनोबल गिराया जा सके और धारा 370 को फिर से बहाल किया जाये, मगर अब ऐसा नहीं होगा।

BCR Automatic Touch Free Hand Sanitizer Dispenser

 

 

1 thought on “धारा 370 को पलटना होगा, ये क्या राजनैतिक षड्यंत्र है: फारूख अब्दुल्ला

  1. Pingback: 3headset

Leave a Reply