January 1, 2025
Mahesh

बीसीआर न्यूज़ (कैलिफोर्निया): पहला वार्षिक आर्ट 4 पीस अवार्ड 2016 का सबन थियेटर बबेरली हिल्स, कैलिफोर्निया में आयोजन हुआ। दुनिया भर में शांति के संदेश के साथ शुरु हुआ आर्ट 4 पीस अवार्ड जो काफी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसके होस्ट रेबेका होल्डन और इसाबेला कैसकारनो ने आयोजन में चार चांद लगा दिए। इस आयोजन में पूरे विश्व से करीब 2000 अतिथियों ने भाग लिया और रंगारंग कार्यक्रम का आनंद लिया। आर्ट 4 पीस अवार्ड 2016 की संयोजिका मुन्नी आयरोन आध्यात्मिक गुरु, प्रसिद्ध कोच, वैश्विक राजदूत, टीवी होस्ट, निर्माता, 11 पुस्तकों की लेखिका कई तरह के कार्यों में अपने आपको फैलाए हुए हैं। लगातार विश्व टूर पर रहती हैं जिनका उद्देश्य है कि लोगों के होठों पर खुशी हो और इसी कार्य में लगी हैं। आयरोन के स्वभाव में अपने कार्य के प्रति जिद है, जुनून है।

समीरा नेटवर्क आर्ट 4 पीस के निर्माताओं में से रहे हैं। इसने जिन लोगों को अवार्ड दिया गया है उनमें खास हैं-
पेंटिंग-कोयोंग, मूर्तिकार- लायन इवोला, संगीतकार-रेर्बका हाल्डेन, सर्वश्रेष्ठ गाय तेहराह, सर्वक्षेष्ठ गीतकार श्यान, सर्वक्षेष्ठ यूरोपियन रॉक गायक हैदर सलीम, सर्वेश्रेष्ठ रॉक ग्रुप- इन द नेम ऑफ द फ्रीडम, सर्वश्रेष्ठ लटिना गायक- ग्रेसिया ला बेलड्रान, सर्वेश्रेष्ठ लटिना वाकलिस्ट- मरीसेला ला दामाहिरो, मानवतावादी अवार्ड- लीली लिजा, नृतक- अंजेलो बोरर, मार्शल मार्ट पुरुष- डॉ डेहनाद, मार्शल आर्ट महिला-सानदिया रॉक, पाकशाला आर्ट-गैरी अरबिया, फिल्म-बेवरली हिल्स क्रिसमस, लिसेन एंड रूटेड इन पीस। सर्वश्रेष्ठ निर्माता-अंड्यू लांस, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-डॉन विलियम, सर्वश्रेष्ठ लटिना अभिनेता-मिगूल एंजेल रॉडरीज एल ज्यूडिसियल, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री- मारिया कानचिता अलोनसो। सर्वश्रेष्ठ टीवी एंकर गलोरिया केसैल, किंग ऑफ आर्ट फॉर पीस-जोसेफ टोमैंगी जूनियर, क्वीन ऑफ आर्ट फार पीस-इरीन हासकेल।

वहीँ भारत की ओर से फेम फाइनडर्स मीडिया ने इस अवर्ड्स को सफल बनाने के लिए मत्वपूर्ण योगदान दिया | फेम फाइनडर्स मीडिया के संस्थापक मनोज जोशी को अगले साल होने वाले आर्ट्स फॉर पीस अवर्ड्स 2017 के लिए नामांकन भी किया गया है | मनोज जोशी का आर्ट्स फॉर पीस से जुड़ने के बाद मानना है की विश्व की शांति और अखंडता बनाये रखने के लिए पुरे एशिया महादीप को एक साथ जुड़ना चाहिये

Leave a Reply