January 11, 2025
Check Bounce

यूपी के गाजीपुर जिले में शहीद जवान के परिवार वालों को सेना की तरफ से मिला चेक बाउंस हो गया।

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): 22 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में घात लगाकर किए गए हमले में भारतीय सेना के 3 जवान शहीद हो गए थे, जिनमें एक मनोज भी थे। मनोज की विधवा मंजू ने बताया, ”पति के शहीद होने के बाद सेना की तरफ से 1 लाख 88 हजार 520 रूपए का चेक मिला, जिसे बैंक में जमा कर दिया। कुछ दिन खबर मिली कि चेक बाउंस हो गया है।”


”बैंक की तरफ से बताया गया कि चेक पर सैन्‍य अफसर के साइन मैच नहीं हो पा रहे थे। ऐसे में भुगतान नहीं हो सकता है।” ”मेरे 2 बच्‍चे हैं और कमाने वाले सिर्फ वही थे, जो देश के लिए शहीद हो गए। बच्‍चों की परवरिश मुश्क‍िल हो गई है। गैस एजेंसी का वादा किया गया था, लेकिन वो भी आज तक नहीं मिला। अभी तक पेंशन का भुगतान भी नहीं किया गया है। ऐसे में हालात बदतर होते जा रहे हैं।”


शहीद के भाई बृज मोहन ने कहा, हम लोग ऑफिसों के चक्‍कर लगा-लगाकर थक चुके हैं, लेकिन कोई भी अध‍िकारी सुनने को तैयार नहीं है। बैंक वाले चेक क्लियर नहीं कर रहे। भाई के शहीद होने के बाद बड़े-बड़े वादे किए गए थे, लेकिन वो सब कागजों तक सीमित होकर रह गए।…..

Leave a Reply