December 26, 2024
Kusum Lunia

बीसीआर न्यूज़/गोहाटी, आसाम: श्री हिंमता बिस्वा शर्मा माननीय मुख्यमन्त्री आसाम से दीपावली प्रकाशोत्सव के शुभ मौके पर भारत सरकार के विज्ञान व प्रोधोगिकी व पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की संयुक्त सलाहकार समिति की सदस्या एवं अणुव्रत विश्व भारती की संगठन मन्त्री डॉ. कुसुम लुनिया ने शुभेच्छा भेंट की।इस अवसर पर डॉ.धनपत लुनिया ने अणुव्रत पट्टका पहनाया। महेन्द्र छाजेड, वतन ,विशाल लुनिया संग पुरे प्रतिनिधि मण्डल ने माननीय मुख्यमन्त्री को अणुव्रत जीवन शैली विशेषांक भेंट किया। मुख्यमन्त्री जी ने अणुव्रत अनुशास्ता आचार्यश्री महाश्रमण जी के प्रवास के बारे में जिज्ञासा करते हुए श्रद्धानमन किया और यथासमय साक्षात दर्शन करने की भावना व्यक्त की।अणुव्रत जीवन शैली विशेषांक के आकर्षक कलेवर की तारीफ करते हुए उन्होने कहा कि वर्तमान युगीन समस्याओं के तिमिर को तिरोहित करने में अणुव्रत जीवन शैली पुरी दुनिया के लिए उपयोगी हो सकती है।

Leave a Reply