January 11, 2025
Anushka

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 3663 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="3557567570" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

अनुष्का शर्मा की आने वाले साल 2017 में रिलीज होगी अगली फिल्म ‘फिल्लौरी’

बीसीआर न्यूज़ (रचना शर्मा/मुंबई): फॉक्स स्टार स्टूडियो और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की होम प्रोडक्शन फिल्म ‘फिल्लौरी’ अगले साल 31 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग पंजाब में की गई है। इसमें दिलजीत दोसांझ, सूरज शर्मा, मेहरीन पीरजादा और अनुष्का अनुष्का ने ट्विटर पर इस खबर की घोषणा करते हुए लिखा, “मेरे पास आपके लिए एक खबर है।

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

फिल्लौरी’ 31 मार्च 2017 को रिलीज होगी। फिल्म निर्माताओं की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, “हमें ‘फिल्लौरी’ की रिलीज की घोषणा करते हुए बहुत ही खुशी हो रही है। यह एक रोमांटिक और ढेर सारे देसी रंगों से भरी रोमांटिक फिल्म है। फिलहाल फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन कार्य पूरे जोर-शोर से चल रहा है। अनुष्का के प्रोडक्शन बैनर मै ‘क्लीन स्लेट फिल्म्स’ और फॉक्स स्टार स्टूडियो ने मिलकर फिल्म का निर्माण किया है। फिल्म का निर्देशन नवोदित निर्देशक अनशई लाल ने किया है और इसका लेखन अन्विता दत्त ने किया है।

Leave a Reply