January 10, 2025
Anushka Sharma

बीसीआर न्यूज़ (सविंदर सिंह/अमृतसर): साउथ फिल्मो की अदाकारा महिरीन पीरज़ादा मशहूर गायककार और अदाकार दलजीत दुसांझ और अनुष्का शर्मा की आने वाली नई हिंदी मूवी फ्लोरी में नज़र आएगी ! यह फिल्म 24 मार्च को सिनेमा घरो की शान बनने जा रही है इस लिए फिल्म फ्लोरी की अदाकारा महिरीन पीरज़ादा ने स्वर्ण मंदिर में माथा टेका और अपनी आने वाली नई फिल्म के लिए अरदास की !

महिरीन पीरज़ादा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा के मैं इस से पहले तमिल और तेलगु फिल्मो कर चुकी हु और कुछ साऊथ की फिल्मे और भी आने वाली है मेने पहिली बार हिंदी मूवी में काम किया है दलजीत दुसांझ और अनुष्का जी के साथ काम करके मुझे बहुत अच्छा लगा है यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज़ हो रही है इस लिए मैं आज आपने परिवार के साथ स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने के लिए आई हु ! वैसे तो मैं भी पंजाबी हु पर ज्यादा काम मेने साउथ की फिल्मो में किया है , मुझे यहाँ पे आकर बहुत अच्छा लगा यहाँ आकर बहुत सकून सा महिसूस हुआ !

फिल्म फ्लोरी एक लव स्टोरी के साथ साथ आप को हँसने के लिए भी मजबूर करेगे हम लोगो ने कोशिश की है के एक परिवारक फिल्म बनाकार लोगो को मनोरंजन कर सके ! इस फिल्म में दलजीत दुसांझ अनुष्का शर्मा सूरज शर्मा के इलावा बॉलीवुड के हसीन चेहरे देखने को मिलेंगे !

Leave a Reply