December 28, 2024
anurag-kashyap-modi

बीसीआर न्यूज़ (अजय शास्त्री/मुंबई): नई दिल्ली: पीएम मोदी (PM Narendra Modi) को ‘मॉब लिंचिंग (Mob Lynching)’ पर ओपन लेटर लिखने वाले 49 सेलेब्रिटीज पर एफआईआर दर्ज हो गई है, जिनमें बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap), मणि रत्नम (Mani Ratnam) और अपर्णा सेन (Aparna Sen) के नाम भी शामिल हैं. बता दें कुछ समय पहले देश में बढ़ रही मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए इन सेलेब्रिटीज ने प्रधानमंत्री मोदी को ओपन लेटर लिखा था. इस पर स्थानीय वकील सुधीर कुमार ओझा ने दो महीने पहले याचिका दायर की थी, उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) सूर्य कांत तिवारी ने इन सभी 49 सेलेब्रिटीज पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया.

इन सभी 49 सेलेब्रिटीज पर गुरुवार को केस दर्ज हुआ है. बता दें वकील सुधीर कुमार ओझा ने अपनी याचिका में सभी 49 सेलेब्रिटीज पर ये आरोप लगाया था कि उन्होंने देश की छवि को धूमिल करने और प्रधानमंत्री के प्रभावशाली प्रदर्शन को कम करने की कोशिश की है. साथ ही, ओझा ने याचिका में ये भी कहा कि उन्होंने अलगाववादी प्रवृत्तियों का समर्थन किया है.
वहीं, पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसमें राजद्रोह, सार्वजनिक उपद्रव से संबंधित, धार्मिक भावनाओं को आहत करना और शांति भंग करने के इरादे से अपमान करना शामिल है. बता दें, ओपन लेटर में लिखा था कि मुस्लिमों, दलितों और अन्य अल्पसंख्यकों की लिंचिंग को तुरंत रोका जाना चाहिए.

Leave a Reply