December 25, 2024
Anupam & Nasiru

बीसीआर न्यूज़ (अजय शास्त्री/मुंबई): बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने गुरुवार को अपनी फिल्म “ए वेडनसडे” के सह कलाकार नसीरुद्दीन शाह के जोकर वाले बयान का जवाब दिया है। अनुपम खेर को नसीरुद्दीन शाह ने जोकर कहा था और उन्हें गंभीरता से नहीं लेने की बात भी कही थी। भाजपा यानि केंद्र सरकार को अनुपम खेर समर्थन करते आए हैं। हमेशा उन्होंने केंद्र सरकार और पीएम मोदी का खुलकर समर्थन किया है।
द वायर को नसीरुद्दीन ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि, अनुपम खेर जैसे लोग काफी मुखर रहे हैं। और मुझे नहीं लगता है कि उन्‍हें गंभीरता से लिए जाने की जरूरत है। वह जोकर हैं और एनएसडी और एफटीआईआई का कोई भी उनका समकालीन यह बात कह सकता है कि उनका बर्ताव साइकोपैथिक है। यह उनके खून में है और वह इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते हैं। अनुपम खेर ने नसीरुद्दीन के इस कमेंट का जवाब देते हुए अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है।
अनुपम खेर ने अपने वीडियो में कहा, हालांकि मैंने कभी भी नसीरुद्दीन के बारे में कुछ बुरा नहीं कहा था लेकिन अब बोलूंगा। इतना कुछ हासिल करने के बाद आपने अपनी पूरी जिंदगी हताशा से गुजारी। अगर आप दिलीप कुमार साहब, अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, शाहरूख खान और विराट कोहली की आलोचना कर सकते हैं तो मेरा विश्वास है कि फिर सही कंपनी में हूं।
अनुपम खेर ने आगे वीडियो में कहा, इनमें से किसी ने भी आपके बयान को गंभीरता से नहीं लिया क्योंकि हम सभी जानते हैं कि वर्षों से जिन पदार्थों का सेवन आप कर रहे हैं यह उसका नतीजा है। आप सही और गलत के बीच का अंतर नहीं जानते हैं। खेर ने कहा कि आपको पता है कि मेरे खून में क्या है? जी हाँ, मेरे खून में हिंदुस्तान है। इसे समझेें।
नसीरुद्दीन शाह ने इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने देश भर में हो रहे सीएए के खिलाफ प्रदर्शन पर बॉलीवुड सितारों की चुप्पी पर हैरानी जताई। अभिनेता अनुपम खेर ने सीएए का समर्थन किया था और भारतीय जनता पार्टी के समर्थक को शाह ने बड़ बोला मसखरा कहा और भाजपा की नीतियों को मसखरापन कहा था जिसके बाद अनुपम ने उनको करारा जवाब दिया।

Leave a Reply