December 26, 2024
Love Jihad-1

विनुविनीत त्यागी
(बी.सी.आर.न्यूज़)

बता दें कि, उत्तर प्रदेश के आगरा में एक मुस्लिम युवक फर्जी हिन्दू के नाम रख कर काफी दिनों से रह रहा, छानबीन करने पर वह एक मुस्लिम निकला।

जिसका असली नाम है आसिफ़ खान! आगरा की एक त्यागी मेडिकल शाप पर नौकरी माँगने पहुँचा तो नाम बताया #बँटी त्यागी…

जिसने काफी दिनों तक त्यागी मेडिकल स्टोर पर काम करते हुए दुकान मालिक का विश्वास जीता फिर एक दिन त्यागी समाज की ही एक 8वीं की मासूम छात्रा को अगवा कर ग़ायब हो गया। आगरा पुलिस ने इसे मुरादाबाद से गिरफ़्तार कर बच्ची को सकुशल रेस्क्यू तो कर लिया पर प्रश्न जस का तस कि हम चौकन्ने कब होंगें?

इनके पीछे बड़ा नेटवर्क है जो इनको ऐसे काम के पैसे देता है। फिर इनका केस बहुत बड़े वकील लड़ते हैं। हर साल हर राज्य से 25 से 30 हजार हिंदु लड़कियां गायब हो जाती हैं। जो धर्म परिवर्तन करके आतंकियों के पास भिजवा दी जाती हैं या न मानने पर बेरहमी से कत्ल कर दी जाती है।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में ही केवल 22 दिन में 14 लव जेहाद के मामले सामने आ चुके हैं। आगरा में मात्र 6 दिन में 4 लव जेहाद की घटना हो चुकीं हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मेरठ से 2, बिजनौर से 1, मुरादाबाद से 2, अलीगढ़ से 5 और उन्नाव, वाराणसी व प्रयागराज से 1-1 मामले लवजिहाद के इसी हफ्ते सामने आए हैं।।

Leave a Reply